नवादा :आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उप विकास आयुक्त ने एक भारत श्रेष्ट भारत कार्यक्रम का किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में वैभव चौधरी ,उप विकास आयुक्त नवादा ने प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत का दीपक प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर भारत सरकार की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो गया द्वारा आज यहां पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों के बीच फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य राम शर्मा अन्य शिक्षक भी फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 में सम्मिलित हुए।


इस शुभ अवसर पर श्री वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना महान व्यक्ति और स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन से प्रेरणा लेकर शुभ आरंभ की गई। यह एक महत्वपूर्ण योजना है ।इससे देश का कोई भी एक राज्य दूसरे राज्य से हर साल एक दूसरे की विरासत जैसे संस्कृति, परंपरा, भाषा आदि को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त होता है ।






बिहार राज्य को त्रिपुरा और मिजोरम के साथ जोड़ा गया है।योजना पर प्रभावशाली ढंग से कार्य करने के लिए राज्यों के साथ विचार विमर्श करने के लिए समितियों का निर्माण किया गया है ।इस योजना को प्रभावशाली बनाने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रतियोगिता को शुरू किया गया ।इस प्रतियोगिता के अनुसार भारत सरकार को इस योजना पर आम जनता के दृष्टिकोण विचारों और बेहतर सुझाव की आवश्यकता है ,जिससे कि इसी अधिक और प्रभावशाली बनाया जा सके।

भाषा जो हमारे देश में है उससे हमें समझना और एक दूसरे को साझा करना है ।जो व्यक्ति खुद आत्मनिर्भर होगा वह दूसरे को भीदूसरे को साझा करना है ।जो व्यक्ति खुद आत्मनिर्भर होगा वह दूसरे को भी सही ढंग से समझा पाएगा।


ईशा गुप्ता ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत को जीवन शैली से जोड़ते सभी धर्मों ,सभी जाति का सम्मान करते हुए सभी के संस्कृति को जाना चाहिए। प्रधानाध्यापक श्री पांडेयने इस अवसर पर कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के बारे में चर्चा करते हुए उसे ऐसे आयोजनों को राष्ट्रीय एकता और गौरव को बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम है
। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबंध है कला संचार सांस्कृतिक दल पटना समूह द्वारा देशभक्ति गीत एवं नाटक के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित की गई ।प्रश्नोत्तरी में प्रश्नों के उत्तर देने वाले मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।


सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ ने बताया कि इस अवसर पर छात्राओं के बीच एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें श्वेता कुमारी को प्रथम ,मुस्कान कुमारी को द्वितीय ,वर्षा कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
मंच का संचालन अशोक कुमार प्रियदर्शी और धन्यवाद प्रस्ताव श्याम सुंदर ने ज्ञापित किया। आज के कार्यक्रम में डॉक्टर मदन कुमार ममता रानी कंचनमाला मंजू कुमारी अनिल कुमार साह सहित विद्यालय के कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में उप विकास आयुक्त ने एक भारत श्रेष्ट भारत कार्यक्रम का किया उद्घाटन