Search
Close this search box.

नवादा :जिले के उग्रवाद प्रभावित कौवाकोल प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है पंचायत चुनाव हेतु मतदान,केंद्रो पर उमड़ी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज प्रातः 7:00 बजे से अत्यंत उग्रवाद प्रभावित प्रखंड कौवाकोल में पंचायत प्रतिनिधियों के चयन के लिए मतदान प्रारंभ हो गया है ।उग्रवाद प्रभावित इलाका होने के बावजूद मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।आज महिलाओं को बेटो की सुरक्षा के लिए ज्योतिया पर्व भी है ।महिलाएं कल से ही उपवास पर है और अगले 24 घंटों तक इसी प्रकार निर्जला व्रत पर रहेंगी, इसके बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है ।






बड़ी संख्या में महिलाएं वोट देने मतदान केंद्रों पर आ रही हैं । सागर पटोरी गांव के मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उपवास रहने के बावजूद कतार बद्ध खड़ी है ।मतदान संध्या 5:00 बजे तक चलेगा ।मालूम हो कि द्वितीय चरण में कौआकोल प्रखंड में कुल 15 ग्राम पंचायत में 195 वार्डाें में चुनाव कराया जायेगा जिसके लिए 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहा 1 लाख 16 हजार से अधिक पुरुष एवं महिला मतदाता वोट डालेंगे ।

सभी मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जो असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर पैनी नजर बनाए रहेंगे .महादलित एवं कमजोर वर्ग को मतदान केंद्र पर लाने की विशेष व्यवस्था की गई है .डीएम ने कहा की मतदान केंद्र पर असामाजिक तत्व एवं अपराधी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा सभी मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स डीएपी सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :जिले के उग्रवाद प्रभावित कौवाकोल प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है पंचायत चुनाव हेतु मतदान,केंद्रो पर उमड़ी भीड़

× How can I help you?