किशनगंज :जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सामग्री कोषांग का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत)- सह- जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा ज़िला मुख्यालय अवस्थित इंडोर स्टेडियम में, पंचायत आम निर्वाचन 2021 के सफल संचालन हेतु कार्यरत सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मतदानकर्मियों के लिए तैयार किये गए सामग्री बैग का मिलान चेकलिस्ट से किया गया।

साथ ही, वोटिंग कंपार्टमेंट और दस्तावेजों एवं प्रपत्रों का अवलोकन कर नोडल पदाधिकारी, सामग्री कोषांग को सभी आवश्यक सामग्रियों को संबंधित प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से व्यवस्थित रूप से ससमय उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इसअवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ साथ नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग आफाक अहमद तथा सामाग्री कोषांग में कार्यरत अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सामग्री कोषांग का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश