Search
Close this search box.

यूपीएससी परीक्षा के परिणाम की हुई घोषणा,बिहार के शुभम ने किया टॉप,सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमन चूस

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जनवरी, 2021 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा,2020  के लिखित भाग तथा  अ‍गस्त-सितम्बर, 2021 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण हेतु साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा;भारतीय विदेश सेवा;भारतीय पुलिस सेवा; औरकेंद्रीय सेवाओं, ग्रुप “क” तथा ग्रुप “ख” में नियुक्ति के लिये जिन उम्मीद्वारों की अनुशंसा की गई है । 

कुल मिलाकर 761 उम्‍मीदवारों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है ।मालूम हो कि यूपीएसी की परीक्षा में बिहार का दबदबा रहा है कटिहार जिले  के शुभम कुमार इस परीक्षा में टॉप रहे है ।वहीं जमुई के प्रवीण कुमार को 7वां रैंक प्राप्त हुआ है जबकि सीमावर्ती किशनगंज जिले के रहने वाले अनिल बोसाक ने 45वां रैंक हासिल करके जिले का नाम रौशन किया है।

वहीं बिहार बेगूसराय के आशीष कुमार ने 226वां रैंक हासिल किया है ।यूपीएसी परीक्षा में राज्य का नाम रौशन करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुभम कुमार को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर बिहार के श्री शुभम कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है। बिहार के विकास आयुक्त, श्री आमिर सुबहानी जी ने भी पूर्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ।वहीं जैसे ही यूपीएससी परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा हुई सोशल मीडिया पर सभी लोग शुभम सहित अन्य चयनित उम्मीदवारों को बधाई दे रहे है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






यूपीएससी परीक्षा के परिणाम की हुई घोषणा,बिहार के शुभम ने किया टॉप,सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

× How can I help you?