विधायक स्व कृष्ण प्रसाद स्मृति दौड़ प्रतियोगिता का नवादा में 26 सितंबर को होगा आयोजन

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले में बड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाने वाला है। जिसे लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। महादौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए नकद इनाम भी रखा गया है।यह प्रतियोगिता स्थानीय लाइनपार मिर्जापुर सूर्य मंदिर के निकट स्वर्गीय कृष्णा प्रसाद खेल मैदान नवादा में दिनांक 26 सितंबर रविवार को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा ।

इस प्रतियोगिता में 200 मीटर ,400 मीटर ,1000 मीटर एवं 1600 मीटर का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपया,
द्वितीय पुरस्कार 1501 रुपया,
तृतीय पुरस्कार 701 रुपया,
4 से 10 वे स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।यह जानकारी आयोजन समिति के द्वारा दी गई है।

नोट : रजिस्ट्रेशन इस नंबर पर करा सकते हैं 7050439002






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई