नवादा :जिले में 62% लोगो को लगाया गया टीका -डीएम

SHARE:

जिले के सभी मतदान केंद्रों पर टीकाकरण की है व्यवस्था

आदर्श आचार संहिता के उलंघन को लेकर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा आज पत्रकार वार्ता कर बताया गया कि जिले में अभी तक 62% लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है साथ ही उन्होने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है ।दशहरा के पूर्व सभी जिले वासी का टीकाकरण अवश्य करवा लें ।अभी तक जिले में 62% से अधिक लोगों को टिकट किया जा चुका है ।

उन्होंने कहा कि दशहरा मेले में अधिक भीड़ की संभावना बनी हुई है इसलिए बचने के लिए सभी लोग टीकाकरण अवश्य करवा लें। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक गोविंदपुर प्रखंड में 7 से अधिक व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किसानों की उर्वरक की मांग को देखते हुए 942 मेट्रिक टन कल सुबह तक आ जाएगा ।







उन्होंने कहा कि किसान पैनिक नहीं हो। इस वर्ष धान की फसल अच्छी है और धान परिपक्व हो रहा है जिसमें उर्वरक की आवश्यकता नहीं पड़ती है।अन्य वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 40% अधिक वर्षा पात हुई है। पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सही प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए विधानसभा के समान ही इसमें सुविधा प्रदान की गई है। आज प्रेस वार्ता श्री वैभव चौधरी उप विकास आयुक्त अभेंद्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी ,सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे। डीपीआरओ नवादा द्वारा उक्त जानकारी दी गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई