Search
Close this search box.

बिहार:विधायक के फर्जी हस्ताक्षर से आधार एवं पैन कार्ड के भरे जा रहे थे फार्म ,विधायक नीतू देवी ने दर्ज कराया एफआईआर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फर्जीवाड़ा करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा विधायक नीतू देवी के फर्जी तरीके से हस्ताक्षर और मोहर लगाकर कागजी कोरम पूरा करने का मामला प्रकाश में आया है। हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह का हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में नकली मोहर और सिग्नेचर बनाकर लोगों से 500 एवं ₹1000 लेकर आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बनाने का काम किया जा रहा था।






बताया जाता है कि पहाड़पुर निवासी राजीव कुमार नामक युवक ने काफी दिनों से फर्जीवाड़े का धंधा कर रहा था। इस बात की जानकारी जब विधायक नीतू सिंह को हुआ कि हमारे नाम का मोहर और सिग्नेचर कर के लोगों को आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है तब उन्होंने हिसुआ थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।

आवेदन के आधार पर थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ युवक को धर दबोचा गिरफ्तार युवक के बैग जांच किया गया तो उसके बैग से मुहर और आधार कार्ड पैन कार्ड का भरा हुआ फार्म भी जप्त किया गया है। विधायक ने कहा यह खेल इन लोगों द्वारा बहुत दिनों से चल रहा है। चुनाव जब हम जीत कर आए तो मेरे नाम लेकर और फर्जी हस्ताक्षर और मोहर बनाकर वारा न्यारा किया जा रहा था। उन्होंने इस बाबत स्थानीय पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार:विधायक के फर्जी हस्ताक्षर से आधार एवं पैन कार्ड के भरे जा रहे थे फार्म ,विधायक नीतू देवी ने दर्ज कराया एफआईआर

× How can I help you?