नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ कर शत-प्रतिशत लक्ष्य को किया जायेगा हासिल:
नवजात बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित टीकाकरण है बहुत जरूरी:
नियमित टीकाकरण दिवस पर बच्चो के सम्पूर्ण टीकाकरण को लेकर दिया जा रहा है जोर:
किशनगंज /प्रतिनिधि
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो कोविड की तीसरी लहर में बच्चों के अधिक प्रभावित होने की संभावना है। ऐसे में नियमित टीकाकरण मात्र से ही बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को 80 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया जिले में नियमित टीकाकरण लगभग 72 प्रतिशत तक हुआ है। इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है। इसी कड़ी में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यक्रम अंतर्गत 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाता है। नियमित टीकाकरण के आच्छादन में गिरावट होने से जानलेवा बीमारियों के संक्रमण के बढ़ने की संभावना बनी रहती है। छूटे हुए बच्चों में वैक्सीन प्रीवेंटबल डिजिज के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।आरआई दिवस (बुधवार एवं शुक्रवार) को नियमित टीकाकरण का कार्य अनिवार्य रूप से कराया जाए।
वही नियमित टीकाकरण में तेजी लाने के लिए रणनीति विकसित करें। ताकि महामारी और संबंधित गतिविधियों के कारण उभरने वाले टीकाकरण अंतराल को दूर किया जा सके। नियमित टीकाकरण (आरआई) के लिए विशिष्ट दिनों की पहचान की जानी चाहिए और गतिविधियों की योजना इस तरह से बनाई जानी चाहिए कि समय एवं कार्यबल की भागीदारी आदि के संबंध में आरआई का कोविड टीकाकरण गतिविधियों के साथ कोई ओवरलैप न हो।
बच्चों में गंभीर बीमारियों से बचाता हैं नियमित टीकाकरण:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जब तक कोरोना से बचाव के लिए बच्चों का टीका नहीं आ जाता हैं तब तक बच्चों को नियमित टीके ही समय से लगवा कर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को 80 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। इसीलिए जिले में बच्चों के टीकाकरण का कार्य लगातार चल रहा है।
अभिभावकों से अपील हैं कि आपलोग अपने बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं। नियमित टीका लगवाकर बच्चों को पोलियो, हेपेटाइटिस, टीबी, डीपीटी और टिटेनस जैसी अन्य बीमारियों से सुरक्षित के साथ ही कोरोना संक्रमण से भी बचाया जा सकता है।जिसकी इम्युनिटी मजबूत है वह कोरोना को मात देने में सक्षम हैं। इसलिए माता-पिता अपने बच्चों को नियमित रूप से लगने वाले टीका लगवाने में किसी भी तरह से लापरवाही नही बरते। बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अभिभावक टीका कार्ड के हिसाब से सेंटरों पर पहुंचकर टीके निःशुल्क लगाए जाते हैं।
नवजात शिशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के लिए नियमित टीकाकरण बहुत जरूरी:
नियमित टीकाकरण पर जोर देते हुए सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने कहा यह एक स्वस्थ्य राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कायर्क्रम है जो गर्भवती महिलाओं से आरंभ होकर शिशुओं को पांच साल तक नियमित रूप से दिये जाते है। यह टीके शिशुओं को कई प्रकार के जानलेवा बीमारियों से बचाता हैं। नवजात बच्चों को दिया जाने वाला टीका शिशुओं के शरीर में गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को विकसित और मजबूती प्रदान करता हैं। इस प्रकार कई तरह के जानलेवा बीमारियों से शिशुओं को बचने के खास टीके विकसित किये गये हैं, जिनका टीकाकरण करवाना आवश्यक है।
सम्पूर्ण टीकाकरण से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी:
डॉ. श्री नंदन ने बताया बच्चे को रोगों से बचाने के लिए संपूर्ण टीकाकरण बहुत ज्यादा जरूरी है। न्यूमोकोकल टीका (पीसीवी) निमोनिया, सेप्टिसीमिया, मैनिंजाइटिस या दिमागी बुखार आदि से बचाव करता है।
बच्चों को दिए जाने वाले जरूरी टीके:
-जन्म होते ही ओरल पोलियो, हेपेटाइटिस बी, बीसीजी।
-डेढ़ महीने बाद ओरल पोलियो-1, पेंटावेलेंट-1, एफआईपीवी-1, पीसीवी-1, रोटा-1।
-ढाई महीने बाद ओरल पोलियो-2, पेंटावेलेंट-2, रोटा-2।
-साढ़े तीन महीने बाद ओरल पोलियो-3, पेंटावेलेंट-3, एफआईपीवी-2, रोटा-3, पीसीवी-2।
-नौ से 12 माह के अंदर मीजल्स 1, मीजल्स रुबेला 1, जेई 1, पीसीवी-बूस्टर, विटामिन ए।
-16 से 24 माह में मीजल्स 2, मीजल्स रुबेला 2, जेई 2, बूस्टर डीपीटी, पोलियो बूस्टर, जेई 2।
यह भी हैं जरूरी:
5 से 6 साल में डीपीटी बूस्टर 2, 10 साल में टिटनेस, 15 साल में टिटनेस, गर्भवती महिलाओ को टिटनेस 1 या टिटनेस बूस्टर के साथ ही बच्चा छह महीने से कम का है, तो 6 महीने तक नियमित रूप से केवल स्तनपान कराएं। स्तनपान प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में जरूरी है।
-अस्पताल जाने के समय बगैर मास्क के घर से बाहर न निकले।
-अस्पताल में टीका दिलाते समय शारीरिक दूरी का पालन करें।
-टीका दिलाते समय बच्चों को अपने गोद में रखें।
-छोटे बच्चों को नियमित रूप से समय-समय पर हाथ धोने के लिए प्रेरित करें।
-घर में बाहर से आने वाले लोगों से बच्चों को दूर रखें।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज में शराब पीने व शराब के साथ 28 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की रात्रि विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। जिसमें कुल 28 लोगों को पकड़ा गया। शराब पीने के आरोप में … Read more
- नाबालिग लड़की हुई लापता,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/ प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के लापता होने की प्राथमिकी गुरुवार को सदर थाने में दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी नाबालिग लड़की की मां के बयान पर दर्ज करवाई … Read more
- बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से एआईएमआईएम उम्मीदवार तौसीफ आलम ने नामांकन पत्र किया दाखिलसंवाददाता /किशनगंज किशनगंज जिले में विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है।उसी क्रम में गुरुवार को बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से एआईएमआईएम उम्मीदवार तौसीफ आलम ने अपना नामांकन परचा दाख़िल किया।किशनगंज अनुमंडल … Read more
- अकबरुद्दीन ओवैसी किशनगंज कोर्ट में हुए पेश, पीएम मोदी के खिलाफ दिया था भड़काऊ बयानकिशनगंज/ संवाददाता एआईएमआईएम नेता सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी गुरुवार को किशनगंज व्यवहार न्यायालय में पहुंचे।वे एसीजीएम फर्स्ट सुश्री शारदा के कोर्ट में पेश हुए। वर्ष 2015 में अकबरुद्दीन ओवैसी … Read more
- जी डी ए गठबंधन का कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा कोई असर : रफीक खानकिशनगंज /प्रतिनिधि राजस्थान के जयपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एवं किशनगंज कांग्रेस के आब्जर्वर रफीक खान ने किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पूरी तरह डरी … Read more
- नहाने गए तीन बच्चे में एक का पांव फिसलने से गहरे पानी में डूबा,तलाश जारीपूर्णिया। नगर पंचायत मीरगंज के खेदलीचक वार्ड 03 निवासी सुमन मंडल के पुत्र दिन में अपने भाई एवं दोस्त के साथ बरकोना धार नहाने के नियत से गया । इसी दरम्यान खेत की पगडंडी से … Read more
- किशनगंज:तीन फरार वारंटियों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि अलग अलग मामलों के फरार तीन वारंटियों को सदर थाना की पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मंगलवार की रात्रि को गिरफ्तार किया गया है।सभी अलग अलग मामले के … Read more
- किशनगंज में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 9 लाख रुपए किया जब्तकिशनगंज/ प्रतिनिधि आदर्श आचार संहिता के तहत किशनगंज शहर के रामपुर चेकपोस्ट (एनएच-27) पर जांच के दौरान पुलिस ने बुधवार को एक कार से 9 लाख रुपए नगदी जप्त किया है। पुर्णिया जिले के अमौर … Read more
- बिहार चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी,मैथिली ठाकुर को यहां से पार्टी ने मैदान में उतारा रिपोर्ट :राजेश दुबे भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है।मालूम हो कि कुल 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है जिसमें सबसे चर्चित नाम … Read more
- बिहार में बना तीसरा गठबंधन। ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस का हुआ गठन ।असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने आजाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी से किया गठबंधन,कुल 64 सीट पर लड़ेंगे चुनावकिशनगंज /राजेश दुबे बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर तीसरे मोर्चे का गठन हो चुका है ।AIMIM को महागठबंधन में शामिल नहीं किए जाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बिहार चुनावों के … Read more
- पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता,50 लाख से अधिक का मादक पदार्थ बरामद,दो गिरफ्तार ₹50 लाख से अधिक की मादक सामग्री, विदेशी मुद्रा एवं चाँदी बरामद किशनगंज /प्रतिनिधि पुलिस द्वारा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों शराब एवं अन्य मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में SSB … Read more
- BreakingNews:उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली रवाना,अमित शाह से करेंगे मुलाकातRLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बुधवार की सुबह को दिल्ली रवाना हुए है।मालूम हो कि राजग गठबंधन में सीट का बंटवारा हो चुका है। सीट शेयरिंग में उपेन्द्र कुशवाहा को 6 सीट मिली है।लेकिन … Read more
- भाजपा ने विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारीभारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार को पहली लिस्ट जारी की ।मालूम हो कि पार्टी ने विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव सहित कई विधायकों का टिकट काट दिया है।वही … Read more
- गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में हुई शामिल,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दिलवाई सदस्यताप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में हुई शामिल।भाजपा द्वारा आयोजित आयोजित “मिलन समारोह” में राजद विधायक भरत बिंद और मिथिला की बेटी, सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल … Read more
- ठाकुरगंज विधान सभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल ने नामांकन पत्र किया दाखिल, समर्थकों में उत्साहकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को अपना नामांकन परचा दाख़िल किया ।मालूम हो कि ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र में आगामी 11 … Read more
- मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन,पुलिस अधीक्षक ने दिए जरूरी निर्देशपुलिस सभागार में एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग विधानसभा चुनाव,पर्व त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष को दिए निर्देश किशनगंज / प्रतिनिधि पुलिस सभागार परिसर में मंगलवार कोएसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्षों के साथ … Read more
- किशनगंज :डीएम व एसपी ने विधानसभा क्षेत्र स्थित अलग अलग चेकपोस्ट का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में डीएम श्री राज व एसपी श्री कुमार सोमवार की रात … Read more
- शरजील इमाम बहादुरगंज विधान सभा सीट से लड़ना चाहता है चुनाव?जानिए समीकरणकिशनगंज/प्रतिनिधि मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा सीट से जेएनयू के पूर्व छात्र नेता शरजील इमाम चुनाव लड़ना चाहता है ।जिसे लेकर उसने कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की है ।दिल्ली में … Read more
- किशनगंज में सघन वाहन जांच के दौरान नौ लाख तीस हजार रुपये नगद बरामदसंवाददाता/किशनगंज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर सघन वाहन जाँच की जा … Read more
