Search
Close this search box.

किशनगंज : पंचायत चुनाव को लेकर टेढ़ागाछ में चुनाव कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव कर्मियों के साथ प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सभी पंचायतों के नोडल पदाधिकारीयों, बीएलओ एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारीयों के साथ टेढ़ागाछ बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गनौर पासवान की देखरेख में नाम निर्देशन से संबंधित प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

बताते चलें कि बैठक में मुख्य रूप से नाम निर्देशन के समय प्रत्याशियों द्वारा पर्चा दाखिल करने के संबंध में चुनाव कर्मियों को एक दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था । प्रशिक्षण में अभ्यार्थियों से कौन से दस्तावेज लेने है। इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। और चुनाव में कौन-कौन व्यक्ति चुनाव लड़ सकते है।






इसके लिए नियम कानून पर चर्चा करते हुए, निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नमांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार को नामांकन पत्र के साथ कई जरूरी कागजात जमा करने पड़ते हैं। जिसमें नामनिर्देशन प्रपत्र -6, शपथ पत्र, अनुसूची -1,2 ,3 फार्म में डाटा, नाम निर्देशन शुल्क चालान या नाजीर रसीद की मूल कॉपी आदि कागजात कैसे उम्मीदवारों से प्राप्त करने हैं इन विषयों पर निर्वाची पदाधिकारी ने जानकारी दिया ,इस अवसर पर बीडीओ के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी साजिद अली, कृषि पदाधिकारी उदय शंकर शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी सहित प्रखंड के चुनाव कर्मी प्रशिक्षण में उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज : पंचायत चुनाव को लेकर टेढ़ागाछ में चुनाव कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

× How can I help you?