किशनगंज: पौआखाली मेला ग्राउंड में महीनों पूर्व से जमे बरसाती पानी को युवा नेता अहमद हुसैन उर्फ़ लल्लू मुखिया ने पंप सेट का इंतजाम कर करवाया निकासी

SHARE:

किशनगंज/रणविजय


जिले के पौआखाली नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 06 में स्थित ऐतिहासिक मेला ग्राउंड में पिछले 3 माह से जमे बरसाती पानी के निकासी का प्रबन्ध नही होने के बाद आखिरकार युवा नेता अहमद हुसैन उर्फ़ लल्लू ने अपने निजी फंड से पंप सेट का इंतजाम कर जलनिकासी का प्रबन्ध किया है।गौरतलब हो कि अगले माह अक्टूबर में नवरात्र का त्यौहार आरम्भ होने जा रहा है और मेला ग्राउंड स्थित मन्दिर में दुर्गा पूजा व पूजा उपलक्ष्य में मेले का आयोजन होना है ।






जिसको देखते हुए मेला ग्राउंड व उसके आसपास पीसीसी सड़क पर जमा पानी की निकासी का प्रबन्ध किया गया है। अहमद हुसैन उर्फ़ लल्लू ने कहा कि स्थानीय लोगों को भी पिछले 3 माह से जल जमाव के कारण काफी परेशानी हो रही थी और जलजमाव वाले स्थान में ही संचालित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों को भी परेशनी हो रही थी।घुटने भर जलजमाव के कारण पीसीसी सड़क होकर स्थानीय लोगों का चलना फिरना दूभर हो चूका था।इसलिए उन्होंने अपने स्तर से जलनिकासी के प्रबन्ध का बीड़ा उठाया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई