अररिया : पलासी में भीषण सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगो की मौत,एक घायल,पसरा मातम 

SHARE:


अररिया /प्रतिनिधि 

अररिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है ,जहा ऑल्टो कार पलटने से 5 की मौत हो गई है, जबकि एक अऩ्य व्यक्ति घायल है।यह हादसा जिले के पलासी प्रखंड के डाला गांव के नजदीक हुई है।प्राप्त  जानकारी के अनुसार सुबह एक ऑल्टो पलटकर पोखर में गिर गयी जिसमें सवार 5 लोग की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह वो लोग जब सड़क से गुजरे तब उनकी नजर दुर्घटना ग्रस्त कार पर पड़ी ।जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा भारी मशक्कत से लोगो को बाहर निकाला गया। 






स्थानीय लोगों ने हादसे कि सूचना पलासी पुलिस को  दी । जिसके बाद पलासी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं। बताया जाता है कि सभी लोग अनंत मेला देख कर वापस आ रहे थे।ग्रामीणों के मुताबिक देर रात तेज रफ्तार ये कार कलियागंज की ओर गुजर रही थी। इस बीच कार चालक द्वारा संतुलन खो देने की वजह से यह दुर्घटना हुई है ।

मृतकों की पहचान लौखड़ा के कलानंद मंडल, गेरारी के सुनील करदार, मझवा के सुनील मंडल, चौरी के धनंजय साह और नवीन साह जो चिकनी कुर्साकंटा ब्लॉक के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया है ।घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई