नवादा :मगध प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक ,पंचायत चुनाव को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ विशाल

आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े पंचायत आम निर्वाचन 2021 को सफलतापूर्वक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दियाआयुक्त ने निर्देश दिया कि पंचायत आम निर्वाचन में जितनी अच्छी व्यवस्था कर सकते हैं, उतनी अच्छी व्यवस्था करावें। मतदाता के बीच सुरक्षा का माहौल बने तथा जो असामाजिक और अपराधी तत्व हैं, उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई/बाउंड डाउन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन को संपन्न करावें। साथ ही जो कमजोर वर्ग के मतदाता हैं, वे निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर सकें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सेक्टर पदाधिकारियों को अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने तथा मतदाताओं के बीच विश्वास बढ़ाने का निर्देश दिया गया।







बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, मगध प्रक्षेत्र, श्री अमित लोढ़ा द्वारा निर्देश दिया गया कि पंचायत चुनाव को सुरक्षित एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कोई कमी नहीं है। मतदाता सुरक्षित वातावरण में मतदान कर सके, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पेट्रोलिंग तथा फ्लैग मार्च के माध्यम से मतदाताओं के बीच सुरक्षा का वातावरण बनाना सुनिश्चित करें।
बैठक में यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा, पुलिस अधीक्षक डि एस सांवलाराम,जिला पदाधिकारी, गया, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि पंचायत आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक एवं सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे। डीपीआरओ नवादा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई