किशनगंज : कार एवं बाईक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार 2 लोग घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पहाड़कट्टा /किशनगंज/इरफान

पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पोठिया-इस्लामपुर मुख्यपथ के बाला जी फ्यूल पम्प ,पोठिया के समीप कार एवं बाइक में आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए ।जिन्हे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु इस्लामपुर अस्पताल भेजा गया ।

घटना बुधवार देर शाम की है। पोठिया इस्लामपुर मुख्य पथ के बालाजी फ्यूल पंप के समीप इस्लामपुर की ओर से आ रही बाइक और पोठिया चौक से पेट्रोल लेने जा रही कार की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई ।इस घटना में बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है वही कार चालक को आंशिक चोट आई है ।






टक्कर जोरदार होने के कारण बाइक WB 50 A- 6894 की परखच्चे उड़ गए। वही कार BR 11 AS 7401को भी काफी नुक्सान हुआ हैं। कार चालक की पहचान बुधरा पंचायत के ब्लॉक रोड निवासी गुड्डू के रूप में हुई है।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज हेतु इस्लामपुर अस्पताल ले जाया गया हैं और परिवार वालो को घटना की सूचना दें दी गई हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

किशनगंज : कार एवं बाईक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार 2 लोग घायल