नवादा :उर्वरक की कालाबाजारी के आरोप में 5 लोगो के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी -डीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले में धान की फसल अच्छी होने के आसार

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

उर्वरक की कालाबाजारी करने वाले 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है उक्त जानकारी जिला पदाधिकारी के द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई ।

वहीं उन्होने कहा की इस वर्ष 175 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इस वर्ष सामान्य वर्षा 728 मिली मीटर है जबकि वास्तविक वर्षा 967 मिली मीटर हो चुकी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी सभी प्रखंडों में स्वचालित वर्षा मापक यंत्र कार्यरत है ,जिसको अगले कुछ महीने में सभी पंचायतों में ऑटोमेटिक वर्षा मापक यंत्र लगा दिया जाएगा। इससे किसानों को सिंचाई/ वर्षा के संबंध में पूर्व जानकारी प्राप्त हो जाएगी.






कृषि के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि धान बिचड़ा का लक्ष्य 7600 हेक्टेयर निर्धारित था जो शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया। धान रोपने का लक्ष्य 76000 हेक्टेयर रखा गया था जो लक्ष्य से भी बढ़कर 78340 हेक्टर में बुआई का लक्ष्य रखा गया है। धान का विकास भी काफी अच्छा है।जिला अधिकारी ने बताया कि खरीफ की फसल वर्ष 2021 के लिए यूरिया उर्वरक जिले में 18684 एम टी निर्धारित किया गया था ,जिसके विरुद्ध अब तक 15490 एमटी जिले को उपलब्ध कराया गया है।

यूरिया उर्वरक का कालाबाजारी करने वाले 05 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करें विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी थोक और खुदरा विक्रेता की दुकानों को गहन निरीक्षण करने का निर्देश जिला कृषि अधिकारी को दिया गया है । जिलाधिकारी किसानों से क्षेत्र भ्रमण के दौरान फीडबैक भी प्राप्त करते हैं और किसानों से कुशल क्षेम भी पूछते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शेष यूरिया के लिए भी बात की गई है, आवश्यकता के अनुसार किसानों को यूरिया उर्वरक उपलब्ध कर कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


उन्होंने कहा कि किसान पैनिक नहीं हो, आवश्यकता के अनुरूप सभी किसानों को उर्वरक उपलब्ध करा दिया जाएगा। किसानों के हित में जिला प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। किसी भी किसान को यूरिया उर्वरक की कमी होने नहीं दी जाएगी और निर्धारित दर एवं गुणवत्ता के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :उर्वरक की कालाबाजारी के आरोप में 5 लोगो के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी -डीएम