Search
Close this search box.

चावल लदे ट्रक को किया गया जप्त,एसडीओ ने कहा जांच के बाद होगी कारवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं सनोज कुमार

रजौली प्रखंड क्षेत्र के अंधरबारी पंचायत अंतर्गत परमचक गांव में रंजीत कुमार के दुकान के समीप से चावल लदे ट्रक को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया रजौली अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीडीएस दुकानदार के द्वारा चावल की बिक्री दुकानदार के यहां किया गया है ।जिसके बाद एसडीओ एवं एमओ शशिकांत कुमार के साथ मौके पर पहुंचे जहां ट्रक पर आधे ट्रक चावल बरामद हुई।

चावल को लेकर दुकानदार के द्वारा बताया गया कि वह चावल गांव के लोगों के द्वारा खरीदी गई है जिसे वह दूसरी जगह बेचने जा रहा था ।वह गांव के लोगों से खरीद बिक्री का कार्य करता है ।हालांकि इस बारे में अभी तक दुकानदार के द्वारा किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाए गया है ।जिसके कारण ट्रक को जप्त कर थाना में रखा गया है ।दुकानदार से कागजात की मांग की गई है ।जिसके द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है ।पूरे जांच पड़ताल करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी इधर ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यापारी खरीद बिक्री का कार्य करता है ।इसके लिए वह जीएसटी लिए हुए हैं ।परमचक गांव में कोई पीडीएस दुकानदार नहीं है ।

जिसके यहां से चावल खरीदारी करेगा या चावल किसी भी डीलर का नहीं है दुकानदार रंजीत कुमार लाइसेंस लेकर खाद की बिक्री भी करता है वही रजौली अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गहनता पूर्वक जांच-पड़ताल क्या जा रहा है किसी निर्दोष व्यक्ति को नहीं फसाया जाएगा ना ही दोषी को बक्सा भी नहीं जाएगा। लेकिन पीडीएस की अनाज को बेचने का भी प्रावधान नहीं है ।गहनतापूर्वक जांच पड़ताल करने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











चावल लदे ट्रक को किया गया जप्त,एसडीओ ने कहा जांच के बाद होगी कारवाई

× How can I help you?