किशनगंज :आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर करे कड़ी कार्रवाई – जिलाधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पंचायत निर्वाचन में पारदर्शिता बनाए रखे,सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सभा,वाहन उपयोग तथा चुनाव प्रचार प्रसार की दें अनुमतिडीएम

सभी निर्वाची पदाधिकारी निर्वाचन की ससमय तैयारी करें पूर्ण


किशनगंज /प्रतिनिधि

पंचायत चुनाव 2021 स्वच्छ एवं निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी- सह -जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा वरीय पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष किया गया।

जिसमें पंचायत आम निर्वाचन 2021 के सफल संचालन के निमित कार्मिक प्रबंधन, प्रशिक्षण, वज्रगृह, ईवीएम मैनेजमेंट प्लान, बूथों की संवेदनशीलता , आदर्श आचार संहिता, चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था, कर्मियों का डेटाबेस, ईवीएम कमीशनिंग, पंचायत स्तर पर कलस्टर, वाहन की उपलब्धता, बुथों पर मूलभूत सुविधा, मतगणना की तैयारी आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी स्तरों पर बेहतर तैयारी पूर्व से चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में ससमय करना सुनिश्चित करें।







जिलाधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें, साथ ही साथ 107 की प्रस्ताव पर कार्रवाई ,निरोधात्मक कार्रवाई निश्चित रूप से करें।
कार्मिक प्रबंधन के कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कर्मी निर्धारित तिथि को निश्चित प्रशिक्षण प्राप्त करें। कोषांग के नोडल पदाधिकारी रेंडमाइजेशन के संबध में ससमय कार्य करें। डीएम ने कहा कि सामग्री कोषांग पोलिंग पार्टी के सामग्री विखंडीकरण,मतदाता सूची विखंडीकरण का कार्य ससमय पूर्ण कर लें।


मतगणना की तैयारी की समीक्षा में डीएम ने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी ईवीएम तथा मतपत्र जो प्रयोग में आ गए है,उसके सुरक्षित रूप से स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करवाना, पैकेट्स की सीलिंग आदि हेतु प्लान तैयार कर लें।पर्याप्त टेबल,पर्याप्त कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति के साथ बनाए।

वहीं नाम निर्देशन की तैयारी की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी आरओ को निर्देश दिया कि इस बात का ख्याल रखें कि नॉमिनेशन के समय प्रत्याशियों की सुविधा हेतु नोटिस बोर्ड और हेल्प डेस्क उपलब्ध हो। सभी प्रत्यासी और प्रस्तावक कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करें।

डीएम ने कहा की निवर्तमान जनप्रतिनिधि के उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेशन के समय सामान्य उम्मीदवार के रूप में नामांकन, प्रचार प्रसार में सरकारी संपत्ति का गलत प्रयोग या सरकारी नेम प्लेट के प्रयोग पर कड़ी निगरानी रखें तथा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाएं।

जिलाधिकारी ने सभी आरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि बीडीओ के स्तर से अनुमति प्राप्त कर सभी प्रत्यासी अपने क्षेत्रांतर्गत चुनाव प्रचार प्रसार करेंगे तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त वाहन से प्रचार की अनुमति एसडीएम के स्तर से निर्गत होने पर ऑडियो के माध्यम से चुनाव सामग्री के प्रसारण होंगे।उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई करें।इस हेतु सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अनुमंडल कार्यालय में व्यवस्था होगी,जो लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति देगी।
डीएम ने कहा कि चुकी कई प्रखण्ड अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगते है,वहा चुनाव पूर्व बॉर्डर सीलिंग,अवैध गतिविधि पर निगरानी,शराबबंदी,अनाधिकृत आवाजाही पर निगरानी रख कार्रवाई करें।


उन्होंने सभी आरओ को निर्देश दिया कि सभी पोलिंग बूथ पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं,वैकल्पिक प्रकाश की सुविधा हेतु तैयारी कर लें।सभी निर्वाची पदाधिकारी पंचायत में ईवीएम क्लस्टर की स्थापना हेतु स्थान चिन्हित कर लें।उक्त बैठक में अपर समाहर्ता ,उप विकास आयुक्त ,सभी नोडल पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी(वीसी के माध्यम से) मौजूद थे।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर करे कड़ी कार्रवाई – जिलाधिकारी