गुरुवार,16 सितंबर 2021,विक्रम संवत 2078,पक्ष :शुक्ल ,तिथि : दशमी
प्रस्तुति /ज्ञानेंद्र द्विवेदी
मेष राशि :सूर्यदेव आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में छठे स्थान का संबंध मित्र से होता है। सूर्य के इस गोचर से आपके जीवन में मित्रों की वृद्धि होगी और जरूरत के वक्त उनका पूरा सहयोग आपको मिलेगा। 17 अक्टूबर तक इस स्थिति का लाभ उठाने के लिए बंदर को गुड़ खिलाएं, साथ ही मंदिर में बाजरा दान करें।
वृष राशि :सूर्यदेव आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। सूर्यदेव के इस गोचर से आपको विद्या का लाभ मिलेगा। आपको संतान पक्ष से सुख की प्राप्ति होगी। गुरु और जीवनसाथी के साथ भी अच्छे संबंध बनेंगे। अगले 30 दिनों तक इन सब चीज़ों का उचित लाभ उठाने के लिए छोटे बच्चों को कुछ गिफ्ट करें।
मिथुन राशि :सूर्यदेव आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में चौथा स्थान जीवन में माता, भूमि-भवन और वाहन से संबंध रखता है। सूर्य के इस गोचर से आपको 17 अक्टूबर तक अपनी मेहनत के बल पर भूमि का लाभ, भवन का लाभ और वाहन का लाभ मिलेगा, साथ ही माता का साथ भी बना रहेगा। अपनी इस स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए अगले 30 दिनों के दौरान किसी जरुरतमंद को भोजन कराएं।
कर्क राशि :सूर्यदेव आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में तीसरा स्थान भाई-बहन और अभिव्यक्ति से संबंध रखता है। सूर्य के इस गोचर से आपको अपने भाई-बहनों से आशा अनुसार साथ नहीं मिल पायेगा और आप खुलकर दूसरों के आगे अपनी बात रखने में संकोच करेंगे। भाई-बहनों का पूरा साथ पाने के लिए और अपनी अभिव्यक्ति की आजादी को कायम रखने के लिए अगले 30 दिनों तक धार्मिक कार्यों में सहयोग देते रहें।
सिंह राशि :सूर्यदेव आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में दूसरा स्थान धन से संबंध रखता है। सूर्य के इस गोचर से आपके धन में वृद्धि होने के आसार कम हैं, लेकिन अगर मेहनत करेंगे तो आपको उचित फल प्राप्त हो सकते हैं। अपने पास धन के आसार बढ़ाने के लिये आपको अगले 30 दिनों के दौरान किसी धर्मस्थल या मंदिर में नारियल का दान करना चाहिए।
कन्या राशि :सूर्यदेव आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में पहला स्थान लग्न का होता है, यानि आपका खुद का स्थान होता है, लिहाजा इस स्थान पर सूर्यदेव के गोचर से आपको कई तरह के फायदे होंगे। आपको धन की प्राप्ति होगी, आपके यश-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और आपके प्रेम-संबंध मजबूत होंगे। इसके साथ ही आपकी संतान को न्यायालय से लाभ मिलेगा। सूर्यदेव के इन शुभ फलों को सुनिश्चित करने के लिए अगले 30 दिनों तक रोज सुबह स्नान आदि के बाद सूर्यदेव को नमस्कार करें।
तुला राशि :सूर्यदेव आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में बारहवें स्थान का संबंध शैय्या सुख से है, परन्तु इस स्थान का संबंध व्यय से भी है, लिहाजा सूर्य के इस गोचर से आपको शैय्या सुख तो मिलेगा, लेकिन आपके खर्चें भी बहुत हद तक बढ़ जायेंगे। सूर्यदेव के अशुभ फलों से मुक्ति पाने के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए 17 अक्टूबर तक अपने घर की खिड़की और दरवाजे खुले रखें, ताकि आपके घर के एक-एक कोने में सूर्य की किरणें पहुंच सके।
वृश्चिक राशि :सूर्यदेव आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में ग्यारहवें स्थान का संबंध आमदनी और कामना पूर्ति से है। सूर्य के इस गोचर से मेहनत के बल पर आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे और आपके काम बनेंगे। अगले 30 दिनों के दौरान शुभ फलों को सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए रात के समय अपने सिरहाने पर 5 बादाम रखकर सोएं और अगले दिन सुबह उठकर उन्हें किसी धर्मस्थल या मंदिर में दान कर दें।
धनु राशि :सूर्यदेव आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में दसवें स्थान का संबंध राज्य और पिता से है। सूर्य के इस गोचर से आपको अपने करियर में सफलता अवश्य मिलेगी, साथ ही आपके पिता के काम भी बनेंगे। लिहाजा अपने करियर में और पिता के कार्यों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए 17 अक्टूबर तक घर से बाहर निकलते समय अपना सिर ढक्कर जाएं| आप सिर पर सफेद रंग की टोपी या पगड़ी पहन सकते हैं।
मकर राशि :सूर्यदेव आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। इस स्थान पर सूर्यदेव के गोचर से आपको अपने कार्यों में भाग्य का उतना साथ नहीं मिल पायेगा। आपको अपने कार्यों में कड़ी मेहनत की जरूरत है, तभी आपको सफलता मिल सकती है। अगले 30 दिनों तक अपने भाग्य का साथ पाने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिए घर में पीतल के बर्तन का उपयोग करें, साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि किसी को भी 17 अक्टूबर तक पीतल की कोई चीज गिफ्ट में न दें और न ही दान करें।
कुंभ राशि :सूर्यदेव आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में आठवें स्थान का संबंध हमारी आयु और स्वास्थ्य से है। लिहाजा सूर्य के इस गोचर से आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। अतः अपने बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए और साथ ही लंबी आयु की प्राप्ति के लिए अगले 30 दिनों के दौरान काली गाय की सेवा करें, साथ ही जब भी मौका मिले बड़े भाई की मदद करें।
मीन राशि :सूर्यदेव आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में सातवें स्थान का संबंध जीवनसाथी से है और आपके दाम्पत्य जीवन से है। सूर्य के इस गोचर से आपके दाम्पत्य संबंध मधुर होंगे। जीवनसाथी के साथ अपने संबंधों को मधुर बनाये रखने के लिये और किसी भी तरह की अशुभ स्थिति से बचने के लिये अगले 30 दिनों के दौरान अपने भोजन में से एक हिस्सा निकालकर किसी जरूरतमंद को खिलाएं।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज में पद्मश्री डॉ. एस. अयप्पन मत्स्य संग्रहालय का उद्घाटन, छात्रों और किसानों को मिलेगा लाभकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड स्थित मात्स्यिकी महाविद्यालय में मंगलवार को सातवें स्थापना दिवस के मौके पर पद्मश्री डॉ. एस. अयप्पन मत्स्य संग्रहालय का भव्य उद्घाटन किया गया। यह संग्रहालय देश के प्रख्यात मत्स्य वैज्ञानिक एवं आईसीएआर … Read more
- महिला का मोबाइल छीन उचक्के फरारकिशनगंज /प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के कबीर चौक राहत कॉलोनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने रविवार की शाम को एक महिला का मोबाइल छीन लिया।पीड़ित महिला उषा देवी पेशे से शिक्षिका है।पीड़ित महिला ने … Read more
- बाइक सवार बदमाशों ने सोनार पट्टी रोड के पास वृद्ध महिला का चेन छीना, छानबीन में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के सोनार पट्टी रोड के समीप मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक वृद्ध महिला का चेन छीन लिया।पीड़िता महिला माया देवी सोनार पट्टी की रहने वाली है। पीड़ित महिला के पुत्र अनुराग … Read more
- कोचाधामन पुलिस ने एक घर से 4.530ग्राम मादक पदार्थ व 40.48 लीटर विदेशी शराब किया बरामदकिशनगंज/ प्रतिनिधि कोचाधामन थाना की पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत हिम्मतनगर पंचायत के शाहपुर में एक से4.530 किलोग्राम गांजा जैसे मादक पदार्थ एवं 40.48 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। यह कार्रवाई एसपी सागर … Read more
- बांका जाने के दौरान 27 अगस्त से लापता युवक का अब तक नहीं मिला कोई सुराग,परिजनों का रो-रो कर है बुरा हालकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के चनामना टोला नजरपुर निवासी 26 वर्षीय ततहीर राजा उर्फ पाले 27अगस्त से लापता है।परिजनों ने युवक के लापता होने की सूचना एसपी सागर कुमार दी है।बताया जाता है … Read more
- किशनगंज में ज्वेलरी दुकानदार से 20 लाख की ठगी,नकली सोना देकर ठग लिए रूपए,जांच में जुटी पुलिससंवाददाता/किशनगंज शहर के एक प्रसिद्ध ज्वेलरी शो रूम के मालिक को नकली सोना देकर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। शहर के अस्पताल रोड स्थित शोरूम के मालिक जयप्रकाश सुहानिया … Read more
- बिहार में चाय की खेती के जनक राजकरण दफ्तरी के ठिकानों पर 5 वे दिन भी आयकर विभाग की तलाशी जारी,राजकरण दफ्तरी की बिगड़ी तबियतकिशनगंज जिले के प्रसिद्ध उद्योगपति राजकरण दफ्तरी के ठिकानों में लगातार पांचवे दिन भी इनकम टैक्स के द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया ।समूह के 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम के … Read more
- प्रधानमंत्री मोदी का छलका दर्द,भावुक होकर कहा ….उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईबिहार जीविका बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में वोटर आधिकार यात्रा के दौरान उनकी मां को गाली दिए जाने को लेकर दुख जताते हुए कहा कि बिहार … Read more
- किशनगंज:पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किया साइबर थाना का निरीक्षणकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने सोमवार को साइबर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण करीब तीन घंटे तक चली।एसपी सीधे साइबर थाना पहुंचे।साइबर थाने के दर्ज कांडों की समीक्षा की गई।जिसमें यह देखा गया की साइबर … Read more
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,पति पर हत्या का आरोपसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतिका के भाई ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है।मृतिका के भाई शेर आलम ने बताया कि चार … Read more
- मिलाद उन्न नबी के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजनरणविजय/पौआखाली सीमावर्ती जियापोखर थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में मिलाद उन्न नबी के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित प्रबुद्ध नागरीकगण … Read more
- किशनगंज में बी.एल.ए के माध्यम से एक भी दावा आपत्ति विहित प्रपत्र में नहीं हुआ प्राप्तकिशनगंज /प्रतिनिधि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा जिलान्तर्गत सभी मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दल के … Read more
- राहुल गांधी बिहार की सड़कों पर रच रहे है स्वांग:मनोज शर्मा पटना : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और बिहार प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने राहुल गांधी और उनकी पार्टी के कोर्डिनेशन पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि एक … Read more
- स्पीड किड्स स्कूल में नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता आयोजितस्पीड शतरंज में 100 खिलाड़ी हुए शामिल जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा किशनगंज शहर के मिलनपल्ली स्थित स्पीड किड्स स्कूल में सोमवार को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता आयोजित … Read more
- Pk को जेल तो मैं भिजवा कर ही रहूंगा : डॉ संजय जायसवाल(भाजपा सांसद )पटना:जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की परेशानी बढ़ गई है।मालूम हो कि चंपारण में बदलाव यात्रा के दौरान भाजपा सांसद संजय जायसवाल के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर सांसद डॉ जायसवाल के द्वारा … Read more
- किशनगंज:सीमावर्ती क्षेत्र में चलाया गया विशेष जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी के निर्देश पर शनिवार की रात्रि व रविवार की सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है।सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बढ़ाई गई है।अंतरराष्ट्रीय, अंतरराज्यीय व … Read more
- किशनगंज: साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को 72 हजार 91 रुपए की राशि दिलवाई गई वापसकिशनगंज/प्रतिनिधि साइबर थाना की तत्परता से ठगी की गई राशि 72 हजार 91 रुपए की राशि पीड़ित को शनिवार की शाम को वापस दिलवाई गई।कसेरापट्टी रोड निवासी युवक के बैंक खाते से 14 जून 2024 … Read more
- किशनगंज:जलने से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 पुराना खगड़ा की रहने वाली इलाजरत महिला राधा देवी 29 वर्ष की मौत रविवार को इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में हो गई।मृतक महिला का पोस्टमार्टम … Read more
- किशनगंज:थाना अध्यक्ष विकास कुमार को दी गई भावभीनी विदाई,नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष का किया गया स्वागतरणविजय /पौआखाली जियापोखर के निवर्तमान थानाध्यक्ष विकास कुमार का तबादला अररिया जिला पुलिस बल में हो जाने तथा जिला से विरमित किए जाने के बाद रविवार को थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित … Read more
- किशनगंज: डीआरएम ने किया किशनगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि कटिहार रेल मंडल के डीआरएम किरेंद्र नरा ने रविवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लिया।जिसमे यात्रियों को दी जाने वाली सुविधा, स्टेशन … Read more
- “मां”के अपमान से आहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी के लिए अपशब्द कहे जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी देखने को मिली। कार्यकर्ताओं ने कहा कि … Read more
