खोरीबाड़ी :नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने की मांग को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नशा के चंगुल में फंस रहे हैं युवा वर्ग

खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही है मादक पदार्थों की बिक्री

भाजपा महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

बुधवार को भाजपा महिला मोर्चा की ओर से खोरीबाड़ी में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने तथा मादक पदार्थों के तस्करों को जल्द से जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर खोरीबाड़ी थाना को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस मौके पर खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल अध्यक्ष सुलाता सरकार, महासचिव दीप्ति बर्मन, उपाध्यक्ष नमिता सरकार, उपाध्यक्ष अंजला बारोई , संपादक उमा गुप्ता, रानीगंज-बिन्नाबाड़ी मंडल महिला महासचिव बनानी सरकार, उपाध्यक्ष मालती बर्मन व अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद थे।






इस संबंध में भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलाता सरकार ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने विभिन्न मांग रखी है । कोरोना वायरस के महामारी के इस दौर में भी खोरीबाड़ी में मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस मादक पदार्थों के तस्करों को जल्द से जल्द चिह्नित कर गिरफ्तार करें।


ताकि देश के युवाओं एवं लोगों को इसकी चपेट में आने से बचाया जा सके व खोरीबाड़ी थाना में महिला पुलिसकर्मी को भी तैनात करने समेत चार मांगो लेकर खोरीबाड़ी थाना पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया है। वहीं इस संबंध में दार्जीलिंग जिला के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य दास गुप्ता से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट है और खोरीबाड़ी पुलिस बहुत बेहतर कार्य कर भी रही है। अगर खोरीबाड़ी थाना इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है तो खोरीबाड़ी पुलिस मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे व तस्कर को जल्द ही चिन्हित कर गिरफ्तार कर लेगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






खोरीबाड़ी :नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने की मांग को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन