टीकाकरण:17 सितंबर को नवादा मे 1 लाख लोगों को टीका लगाने का है लक्ष्य -जिला पदाधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर 2021 को एक लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 400 से अधिक सेशन बनाए गए हैं । जिला अधिकारी ने बताया कि इसके पूर्व 31 अगस्त 21 को जिले में 200 टीका केंद्रों के माध्यम से 55 हजार से अधिक व्यक्तियों को 1 दिन में टीकाकरण किया जा चुका है।

इसके लिए जिला अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रशस्ति पत्र भी दिया गया था। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी टीका कर्मियों, डॉक्टरों, अधिकारियों आदि को बेहतरीन कार्य के लिए धन्यवाद दिया।मालूम हो कि सभी प्रखंडों के पंचायतों में टीका केंद्र बनाए गए हैं। जहां सुबह 4:00 बजे से ही टीका देने का कार्यक्रम शुभारंभ होगा।







जिलाधिकारी ने जिले वासियों से विनम्र अपील किया हैं कि सुबह उठकर 18 से ऊपर वाले सभी व्यक्ति जो अब तक टीका नहीं लिए हैं टीका केंद्रों पर जाकर टीका अवश्य करा लें ।


पहले टीका उसके बाद काम


उन्होंने बताया कि जिले में 15 लाख 45 हजार लोगों को टीका देने का लक्ष्य है ,जिसमें अभी तक 8 लाख 57 हजार 802 व्यक्तियों को टीका दिया जा चुका है। 55% से अधिक लोगों को टीका दी गई है।
प्रथम डोज लेने वालों की कुल संख्या 7 लाख 20 हजार 518 है जबकि दूसरे डोर लेने वालों की संख्या 1 लाख 37 हजार 284 है। कोविड के तीसरी लहर की संभावना अभी बनी हुई है, इससे जिले वासियों की सुरक्षा के लिए दोनों टीका लेने की अपील की है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




टीकाकरण:17 सितंबर को नवादा मे 1 लाख लोगों को टीका लगाने का है लक्ष्य -जिला पदाधिकारी