इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी हर स्थिति से निपटने को तैयार । रख रहे है पैनी नजर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

भारत नेपाल सीमा को लेकर चल रहे उथल पुथल के कारण एसएसबी ने बार्डर से सटे इलाको में सतर्कता बढ़ा दी है। एसएसबी जवानों को पैनी नजर रखने और हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। सीमा गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया हैं।टेढ़ागाछ से लगने वाली माफी टोला,पैक टोला,लालपानी क्षेत्र पर चौकसी बढ़ाते हुए अलर्ट किया गया है।

सीमा नेपाल बार्डर से लगती है। यह सीमा फिलहाल खुली हुई है। इस कारण कई तरह की संदिग्ध गतिविधि का खतरा माना गया है।बिहार के सीतामढ़ी जिले में हुए विवाद के बाद ग्रामीणों के मन मे भी भय का माहौल हैं। नेपाल से लगने वाली जिले की सीमा पर सुरक्षा में लगे सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) को बार्डर पर कड़ी पहड़ा दे रही है। रात्रिकालीन गश्त बढ़ा दी गई है।

सभी कच्चे और पक्के रास्तों के अलावा पगडंडियों की भी निगरानी हो रही है। नदी और नालों पर भी सुरक्षा बल हैं।वही 12 बटालियन के कमांडेंट सुभाष चंद्र नेगी ने कहा कि बार्डर पर एसएसबी जवानों को खास चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें हर स्थिति से निबटने को कहा गया है।

नेपाल पुलिस( ईपीएफ) ,स्थानीय ग्रामीण व एसएसबी के बीच लगातार समन्वयक बैठक की जा रही हैं ताकि ऐसी कोई परस्थिति ना बने और कोई ऐसी स्थिति ना बने।

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी हर स्थिति से निपटने को तैयार । रख रहे है पैनी नजर