किशनगंज/संवाददाता
मंदिर में हर दिन जुटते है श्रद्धालु करते हैं पूजा पाठ
नवरात्र में हजारों की संख्या में दूर दराज से आते हैं श्रद्धालु ।
बांग्ला रीति रिवाज से होता है मंदिर में पूजा
सदर थाना क्षेत्र के डुमरिया वार्ड संख्या 30 में 65वर्षों से भी ज्यादा पुराने दुर्गा मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य वार्ड पार्षद व समाज के लोगों के सहयोग से किया जा रहा है। रविवार को मंदिर की छत के ढलाई का कार्य पूरा किया गया। पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने बताया कि समाज के लोगों के द्वारा 65 वर्ष पूर्व पूजा शुरू की गई थी। यहां पहले मंदिर तो था बाद में पिता स्वर्गीय दिनेन्द्र नाथ सिंह व स्वर्गीय कैलाश सिंह के द्वारा समाज के लोगों को साथ लेकर भव्य मंदिर के निर्माण की योजना बनायी गई।
इसके बाद मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरु किया गया।करीब एक वर्षों से मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरु किया गया था। पहले चरण में छत के ढलाई का कार्य रविवार को पूर्ण की गया। इसके बाद मंदिर में मार्बल व टाइल्स लगवाए जाएंगे। मंदिर की साज सज्जा भी आकर्षक रूप से की जाएगी।
मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित करने की योजना है मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य मे राजा सिंह, जय बर्मन, कौशल विश्वास, पवित्रो विश्वास, शंकर, मिथुन, शशांक सिंह, संजय दास, बबन कुमार, दयानंद कुमार, बासुदेव कर्मकार, बरन चौहान, राजेश चौहान, पिंकू डे, रामपुकार दास, नेपाल दास, नारायण सिंह, दीपू चक्रवर्ती, नयन बनिक, मनोज बर्मन, रामनारायण आदि जुटे हुए थें।