भारत :केरल बना कोरोना का हॉटस्पॉट,देश में मिले करीब 47 हजार नए मरीज,509 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

भारत में आज यानी शनिवार को कोरोना वायरस के करीब 47 हजार नए मरीज मिले हैं और बीते 24 घंटे में 509 लोगों की मौतें हुई हैं। गौर करने वाली बात है कि सिर्फ केरल में कल 32801 नए केस मिले और 179 लोगों की जानें चली गईं। बता दे की देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 46,759 नए केस मिले और 509 लोगों की मौत हुई। इस दौरान कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए मिले मरीजों से काफी कम है।






बीते 24 घंटे में कोरोना से 31,374 लोग ठीक हुए। इस तरह से भारत में अब तक 3,26,49,947 कोरोना के केस मिल चुके हैं, जिनमें एक्टिव केसों की संख्या 3,59,775 है।देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गई है और इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,18,52,802 है। फिलहाल, भारत में 62,29,89,134 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और बीते 24 घंटे में 1,03,35,290 टीके लगे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




भारत :केरल बना कोरोना का हॉटस्पॉट,देश में मिले करीब 47 हजार नए मरीज,509 की मौत