टोक्यो पैरालिंपिक : भाविना पटेल ने रचा इतिहास,चीन को हराकर पहुंची फाइनल में ..पदक किया पक्का 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


डेस्क /न्यूज लेमनचूस 

टोक्यो पैरालिंपिक में भारत की भाविना पटेल ने  इतिहास रच दिया है ।उन्होंने चीन को सेमी फाइनल मुकाबले में हराकर पदक पक्का कर लिया है ।मालूम हो की टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग 4 में पैडलर भाविना पटेल चीन की मियाओ झांग को 3-2 से हराकर फाइनल में पहुंचीं है ।उन्होंने अपनी जीत के बाद कहा मेरी हिम्मत और भारतवासियों का प्यार ऐसे ही बना रहा तो मैं गोल्ड भी जीतकर आ सकती हूं।

उन्होंने कहा की मैंने सोचा था कि मुझे अपना 100% देना है और मैं वो ही देती जा रही हूं। जब हम अपना 100% देते हैं तो मेडल बनता है।वहीं कहा मैं फाइनल के लिए मानसिक रूप से तैयार हूं ।उन्होंने कहा ये मेरे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।साथ ही कहा की हर कोई हमेशा कहता है कि चीन को हराना नामुमकिन है लेकिन आज मैंने साबित कर दिया कि अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो नामुमकिन कुछ भी नहीं होता ।वहीं उनकी इस सफलता पर केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल,अनुराग ठाकुर, किरेन रेजेजू सहित अन्य नेताओं ने बधाई दी है ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :






टोक्यो पैरालिंपिक : भाविना पटेल ने रचा इतिहास,चीन को हराकर पहुंची फाइनल में ..पदक किया पक्का