किशनगंज :समेशर पंचायत अंतर्गत वार्ड 15 में लगी भीषण आग, पांच मवेशी की झुलसकर हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


समेशर पंचायत अंतर्गत वार्ड 15 के लखन कुमार के मवेशी घर में आग लगने से 5 मवेशियों के झुलस कर मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार समेशर पंचायत अंतर्गत वार्ड 15 में बीती रात लखन कुमार के मवेशी घर में अचानक आग लग जाने से मवेशी घर में बंधे तीन गाय एवम दो बकरी की आग में झुलसकर मौत हो गई।वहीं आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाया गया।

जिससे कि एक बड़ी घटना होते होते बच गई।
वहीं घटना की सूचना पर अहले सुबह स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से पीड़ित परिवार को सान्त्वना व्यक्त करते हुए कहा कि वे अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द उन्हें मुआवजा दिलाने का कार्य करेंगे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :समेशर पंचायत अंतर्गत वार्ड 15 में लगी भीषण आग, पांच मवेशी की झुलसकर हुई मौत