Search
Close this search box.

बिहार :बक्सर में वायु सेना के विमान की आपात लैंडिंग,ग्रामीणों की मौके पर जुटी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बक्सर /प्रतिनिधि 


जिले में वायु सेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग ने सभी को चौंका दिया।मालूम हो की राजपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर में तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर को आपात परिस्थितियों में लैंड किया गया है.बुधवार की शाम करीब 5:00 बजे मानिकपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में हेलीकॉप्टर को उतारा गया.  जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर के पंखे में तकनीकी खराबी आ जाने तथा संभवत: चिंगारी निकलने के बाद आनन-फानन में हेलीकॉप्टर को मानिकपुर उच्च विद्यालय के मैदान में उतारा गया. मिली जानकारी के मुताबिक वायुसेना का विमान इलाहाबाद से बिहटा एयरफोर्स स्टेशन जा रहा था इसी बीच उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. 






हालांकि, विमान में सवार वायु सेना के सभी अधिकारी बिल्कुल सुरक्षित हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राजपुर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक ताज मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंच गई है. सभी अधिकारियों को स्थानीय विद्यालय के कमरों में ठहरया जा रहा है. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने लगे वहीं, एयरफ़ोर्स के अधिकारी विमान से बाहर निकल कर बाहर खड़े हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट सुनकर सभी ग्रामीण दौड़ते हुए हाई स्कूल के प्रांगण पहुंचे जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर को लैंड होते देखा और अधिकारी बाहर निकलकर खड़े हो गए. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस एयरफ़ोर्स के अधिकारियों से बातचीत कर रही है तथा इमरजेंसी लैंडिंग के वास्तविक कारणों का पता लगा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बिहार :बक्सर में वायु सेना के विमान की आपात लैंडिंग,ग्रामीणों की मौके पर जुटी भीड़

× How can I help you?