Search
Close this search box.

भारत : कोरोना के 37 हजार से अधिक नए मरीज मिले,648 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में एक बार फिर करोना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है ।बीते कई दिनों से जहा करीब 25 हजार मामले सामने आ रहे थे ,वहीं बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,593 नए मरीज मिले हैं ।वहीं 648 लोगो की मौत एक दिन में हुई है ।जबकि 34,169 लोगो को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है ।

देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,25,12,366 हो गई है एवं सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 3,22,327 है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की  बीमारी से अभी तक कुल 3,17,54,281 लोग ठीक हुए है ।जबकि मृतकों की संख्या बढ़ कर  4,35,758 हो गई है । स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की देश में अभी तक  59,55,04,593 लोगो को टीका लगाया गया है । 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




भारत : कोरोना के 37 हजार से अधिक नए मरीज मिले,648 की हुई मौत

× How can I help you?