Search
Close this search box.

भारत : कोरोना के 30 हजार से अधिक नए मरीज मिले,403 लोगो की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में 24 घंटे में COVID19 के 30,948 नए मरीज मिले हैं ।जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,24,24,234 पहुंच चुकी है ।वहीं , 38,487 लोग डिस्चार्ज हुए हैं । जिसके बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,16,36,469 हो गई है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की बीते 24 घंटो में 403 लोगों की मौत देश के अलग अलग हिस्सों में हुई है । 






देश में महामारी से मरने वालो की संख्या 4,34,367 हो गई है । देश में सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 3,53,398 है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की अभी तक 58,14,89,377  लोगो को टीका लगाया गया है ।आईसीएमआर द्वारा बताया गया की शनिवार तक देश में 50,62,56,239 कोविड टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से 24 घंटे में 15,85,681 कोविड टेस्ट किए गए है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




भारत : कोरोना के 30 हजार से अधिक नए मरीज मिले,403 लोगो की हुई मौत

× How can I help you?