भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 41 वीं वाहिनी के सभी कैम्पों में शान से फहराया गया तिरंगा

SHARE:

एसएसबी ने आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 41 वीं वाहिनी के सभी कैम्पों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया गया। एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी , रामधन जोत , भातगांव , निम्बूगुड़ी समेत सभी कैम्पों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पानीटंकी में सहायक कमाडेंट हरजीत राव , कादोमनीजोत कम्पनी में इंस्पेक्टर विवेक शर्मा , भातगांव कम्पनी में पल्लव दास ,मदनजोत कम्पनी में इंस्पेक्टर प्रदीप बर्मन आदि ने ध्वजारोहण किया।इस दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई