नक्सलबाड़ी :स्वतंत्रता दिवस पर सामाजिक संस्था द्वारा किया गया पौधा वितरित

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

75 वें स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत के साथ खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी प्रखंड के विभिन्न स्कूलों, पार्टी कार्यालयों, संस्थानों व विभिन्न संगठनों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसी क्रम में रविवार को नक्सलबाड़ी स्वामी विवेकानंद वेलफेयर सोसाइटी की ओर से नक्सलबाड़ी बस स्टैंड में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया और झंडा फहराने के बाद लोगों के बीच पौधों का वितरण किया गया।

इस दौरान संस्था के सदस्यों ने कहा कि शुद्ध पर्यावरण पर ही मानव जीवन आश्रित है। पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। आने वाले समय में लगाए गए पौधे वृक्ष बनकर हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण दे सकें।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई