भारत :कोरोना के 38 हजार से अधिक नए मरीज मिले,478 की हुई मौत

SHARE:

देश /डेस्क

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,667 नए मरीज मिले है ।वहीं 35,743 लोगो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की 24 घंटे में 478 लोगों की कोरोना से मौत हुई।देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,21,56,493 हो गई है । 

वहीं वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,87,673 है ।जबकि महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 3,13,38,088 है।देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,30,732 हो गई है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 63,80,937 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 53,61,89,903 हुआ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई