किशनगंज : मछली मारने झील में गया युवक डूबा,युवक की तलाश जारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान 

 मंगलवार को पोठिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के बिलायतीबाड़ी झील में मछली पकड़ने गए एक 20 वर्षीय युवक झील के गहरे पानी मे डूबने गया। सूचना मिलते ही मौके पर पोठिया सीओ निश्चल प्रेम पहुंचे एवं घटना की जानकारी उनके द्वारा ली गई। वही युवक की खोज झील में जारी है। जानकारी के अनुसार पोठिया थाना क्षेत्र के उदगारा पंचायत निवासी चंदन सुरेंन का पुत्र सपन सुरेंन (20) अपने जीजा के घर दो दिन पहले मिर्जापुर पंचायत के बिलायतीबाड़ी आया था।






मंगलवार को मछली पकड़ने के लिए नजदीक के झील में गया था। इसी क्रम में गहरे पानी मे चले जाने से युवक लापता है । इधर युवक को ग्रामीणों द्वारा खजबीन जारी है।मौके पर पहुंचे सीओ निश्चल प्रेम ने बताया लापता युवक की खोजबीन झील में स्थानीय गोताखोरो द्वारा चल रही है। ग्रामीणों ने बताया झील डोक नदी से कांटेक्ट रहने के कारण युवक डोक नदी में भी बह कर जा सकता है।वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज : मछली मारने झील में गया युवक डूबा,युवक की तलाश जारी