किशनगंज :बरचौन्दी में भू-सर्वेक्षण को लेकर किया गया आम सभा का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण कार्य को लेकर किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखण्ड के ठाकुरगंज-2 शिविर के बरचौन्दी पंचायत अंतर्गत विरनगुरी गांव , मौजा-बरचौन्दी, थाना संख्या-185 में आम सभा का आयोजन किया गया।
इसकी अध्यक्षता विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी श्री पिंटू कुमार , विशेष सर्वेक्षण कानूनगो श्री पुष्पेन्द्र कुमार एवं विशेष सर्वेक्षण इंजीनियर अश्वनी चन्द्र कुमार , अशोक कुमार गुप्ता, अजीत कुमार एवं ग्राम पंचायत परामर्श समिति अध्यक्ष सह बरचौन्दी पंचायत के मुखिया एवं सरपंच ने संयुक्त रूप से की। आम सभा में भू-धारियों का सर्वसम्मति से वंशावली/वंशवृक्ष का अनुमोदन एवं सत्यापन सफलतापूर्वक किया गया।







आमसभा में मौजूद विशेष सर्वेक्षण इंजीनियर अश्वनी चन्द्र कुमार ने बताया कि वंशावली के अनुसार जीवित व्यक्तियों के नाम से खाता खोलकर नया खतियान बनाया जायेगा। पहले हाथ से नक्शा बनाया जाता था जिसमें अनेकों अशुद्धियाँ रहती थी तथा छोटी दूरियों को मापने में कठिनाई होती थी। इस बार ETS मशीन की सहायता से डिजिटल मानचित्र तैयार किया जायेगा। इस प्रकार प्राप्त मानचित्र तथा नया अधिकार अभिलेख(खतियान) बनाकर बेबसाइट के माध्यम से सर्व सुलभ करवा दी जाएगी। पहले किशनगंज के चार प्रखण्डों किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज और कोचाधामन में विशेष सर्वेक्षण का कार्य चल रहा था। अब ETS की सहायता से किस्तवार का काम प्रारम्भ किया जाता , किन्तु बारिश के कारण किस्तवार के कार्य करने में होनेवाली असुविधा को देखते हुए किशनगंज के अन्य तीन प्रखण्डों पोठिया, टेढ़ागाछ तथा दिघलबैंक में भी सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। बरसात के बाद यहाँ किस्तवार एवं खानापूरी का कार्य किया जायेगा।

इस आम सभा में ग्राम पंचायत परामर्शी समिति अध्यक्ष, वार्ड मेंबर, सरपंच, उपमुखिया, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण इंजीनियर एवं सम्बंधित मौजा के सभी रैयत(भू-धारियों) ने भाग लिया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :बरचौन्दी में भू-सर्वेक्षण को लेकर किया गया आम सभा का आयोजन

error: Content is protected !!