किशनगंज: ध्वजारोहण का समय निर्धारण को लेकर राष्ट्रीय पर्व समिति की बैठक आयोजित

SHARE:

जिले के मध्य विद्यालय पौआखाली में राष्ट्रीय पर्व समिति की बैठक में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय व्यवसायियों ने लिया हिस्सा

किशनगंज/ रणविजय

मध्य विद्यालय पौआखाली के परिसर में मंगलवार के दिन अपराह्न तीन बजे, 75 वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास की सौम्य उपस्थिति में अध्यक्ष राष्ट्रीय पर्व समिति सह मुखिया, ग्राम पंचायत पौआखाली जारदिश आलम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें नवसृजित नगर पंचायत पौआखाली अंतर्गत सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम का समय निर्धारित किया गया।बैठक में निर्धारित समय के विषय में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पर्व समिति के अध्यक्ष सह मुखिया जारदीश आलम एवम संयोजक सह मध्य विद्यालय पौआखाली के प्रधानाध्यापक निरोध कुमार सिन्हा ने बताया कि +2 उच्च विद्यालय पौआखाली में पूर्वाह्न 8.30 बजे,मदरसा अहमदिया में 8.35 बजे,हल्का कचहरी में 8.40 बजे,कांग्रेस कार्यालय में 8.42 बजे,व्यवसायी संघ में 8.45 बजे,पौआखाली उपडाकघर में 8.50 बजे व म0वि0 पौआखाली में 9 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9.10 बजे,महादलित टोला में 9.15 बजे,नेशनल पब्लिक स्कूल में 9.20 बजे,नगर पंचायत भवन 9.30 बजे,यूनिक पब्लिक स्कूल 9.35,एशियन पब्लिक स्कूल 9.40,पौआखाली थाना में 9.45 बजे,जिला परिषद डाकबंगला में 9.55 बजे,पावर सब स्टेशन 10 बजे पूर्वाह्न में ध्वजारोहण का समय निर्धारित किया गया।इस बैठक में पौआखाली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू,थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां, एपीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ0 अश्विनी कुमार सिंह,पंसस प्रदीप कुमार सिन्हा,उच्च विद्यालय के शिक्षक नीलाम्बर पासवान, अहमदिया मदरसा के हेड मौलवी मो0 इशहाक, पौआखाली व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, समसुल हक,शिवली नोमानी,कमरुल हक,नैयर आलम,गोपाल राय,दयानंद सिंह के अलावे अन्य कई लोग भी उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :