Search
Close this search box.

बिहार :पटना में गंगा खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर बह रही है ऊपर,कई पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क हुआ भंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवाददाता

बिहार के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हो गए है ।गंगा नदी में उफान की वजह से राजधानी पटना से सटे ग्रामीण इलाकों में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है ।पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है ।जिसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया है ।गंगा में आई उफान की वजह से कई पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है ।

लोगो को दैनिक जरूरतों का समान लेने के लिए जान जोखिम में डाल कर नाव के सहारे यात्रा करना पड़ रहा है ।बाढ़ से लाखो की आबादी प्रभावित हुई है । गंगा और सोन के जलस्तर में वृद्धि के कारण दानापुर, पटना सदर और मनेर प्रखंड के दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैल रहा है। अगर जलस्तर में इसी तरह बढ़ोतरी होती रही तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। 

वहीं पटना के मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पटना, नवादा, कैमूर, गया, रोहतास आदि जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बिहार :पटना में गंगा खतरे के निशान से 17 सेंटीमीटर बह रही है ऊपर,कई पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क हुआ भंग

× How can I help you?