किशनगंज :टेढ़ागाछ में विशेष भू सर्वेक्षण कार्य को लेकर शिविर का हुआ शुभारंभ ,सीओ अजय कुमार चौधरी द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

गुरुवार को बिहार विशेष सर्वेक्षण के तहत फेज-2 मे शिविर टेढ़ागाछ-4 ‍के संबंधित अंचल अधिकारी टेढ़गाछ के अध्यक्षता में शिविर से संबंधित सभी मुखिया, जनप्रतिनिधि एवं ब्लॉक प्रमुख (टेढ़ागाछ) की उपस्थिति में शिविर( मनरेगा भवन) मे आम- सभा की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न किया गया इसमें विशेष भू सर्वेक्षण कार्य को लेकर शिविर का शुभारंभ सीओ अजय कुमार चौधरी द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया।






इस अवसर पर चिल्हनियाँ, बैगना, एवं डाकपोखर पंचायत के 28 राजस्व ग्राम के अमिन,जनप्रतिनिधि व सैकड़ों भूधारी ग्रामसभा में उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता अंचलाधिकारी टेढ़ागाछ अजय कुमार चौधरी, डाकपोखर ग्राम पंचायत सरपंच पंखो देवी, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। ग्राम सभा में बताया गया कि भू धारियों को जो फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है।उसे सही तरीक़े से भरकर,अपने-अपने जमीन का दस्तावेज की छायाप्रति को उसके साथ संलग्न करते हुए शिविर में जमा करना अनिवार्य है। जिससे सभी भू धारियों के जमीन का सर्वेक्षण किया जा सके। सर्वे से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि सभी भू धारियों का नया खतियान बनेगा, जमीन की अवैध खरीद बिक्री पर रोक लगेगी , जमीन के वास्तविक मालिकों का ऑनलाइन माध्यम से तुरंत पता चल पाएगा, और हरेक खरीद बिक्री के बाद खतियान का निरंतर अपडेट होता रहेगा।उक्त जानकारी ASO राजीव कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :टेढ़ागाछ में विशेष भू सर्वेक्षण कार्य को लेकर शिविर का हुआ शुभारंभ ,सीओ अजय कुमार चौधरी द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया शुभारंभ