BiharNews :अररिया के कुर्साकांटा में तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने हथियार के साथ दबोच कर किया पुलिस के हवाले

SHARE:

अररिया /संवाददाता

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे अपराधी ।

अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल बरामद

अररिया जिले में तीन अपराधियों को ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद पुलिस को सौंपने का मामला प्रकाश में आया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुर्साकांटा थाना क्षेत्र  के मिल चौक के निकट पिस्टल के साथ 3 अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए ।ग्रामीणों द्वारा तीनों की जम कर पिटाई की गई ।बताया जाता है की तीनों युवक बाइक से जा रहे थे ।






उसी दौरान बाइक सवार ने मवेशी को टक्कर मार दी ,वहीं जब लोगों ने उससे ठीक से बाइक चलाने को कहा तो तीनों मारपीट करने लगे।मौके पर धीरे धीरे भीड़ जमा हुई  और तीनों को काबू में करके जब तलाशी ली गयी तो इनके पास से लोडेड हथियार बरामद किया गया। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई ।जिसके बाद पुलिस ने तीनो को हिरासत में ले लिया। अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि इनमें से 2 अपराधी कुर्साकांटा के कमलदहा का रहने वाला है ।जबकि तीसरा शख्स वैशाली के महनार का रहने वाला है और कुछ दिन पहले ही हाजीपुर जेल से छूटा है ।पुलिस के मुताबिक महनार से  किस घटना को अंजाम देने आया था इस बारे में  पुलिस पूछताछ कर रही है।पुलिस द्वारा तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई