Search
Close this search box.

किशनगंज : रिहायशी और खेतीहर जमीन पर ईट भट्टा निर्माण से ग्रामीण नाराज़ ,प्रशासन से निर्माण कार्य रोकने की कर रहे हैं मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत  नयागंज में निर्माणाधीन विवादित ईट भट्ठा में पुनः कार्य प्रारंभ होने को लेकर ग्रामीण  गोलबंद हो गए है एवं प्रशासन से निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है। बता दे की पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत  नयागंज में विवादित इट भट्ठा का निर्माण कार्य फिर से शुरू होने के बाद ग्रामीण गोलबंद हो चुके है। ग्रामीणों का कहना है की खनन विभाग द्वारा 2018 में इस ईट भट्टा के निर्माण पर रोक लगाई गई थी, उसके बाद फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है ।






ग्रामीणों ने बताया के ईट भट्टा के आसपास रिहायशी इलाका है साथ ही चर्च एवं आंगनबाड़ी केंद्र भी मौजूद है। अगर यहां ईट भट्टा संचालित होता है तो प्रदूषण से लोग बीमार पड़ेंगे इसलिए तुरंत इस पर रोक लगाया जाना चाहिए।ग्रामीणों ने कहा निर्माणाधीन ईट भट्टे के नजदीक बड़ी संख्या में तालाब मौजूद है और ग्रामीण यहां पर मछली पालन करके अपना जीविकोपार्जन करते हैं यही नहीं यहां के ग्रामीण को किसान श्री सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है ।






ग्रामीण का कहना है ईट भट्टे के निर्माण से मछली पालन में भी दिक्कत आएगी और यह एनजीटी के नियमों के विरुद्ध है । मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू ने कहा की 500 मीटर के दायरे में हजारों की आबादी का गांव बसा हुआ है ।जिससे सैकड़ों एकड़ फसल एवं मछली पालन पर बुरा असर पड़ेगा ।इसलिए निर्माण कार्य को तुरंत रोका जाना चाहिए ।साथ ही कहा की नए खनन पदाधिकारी को गुमराह करके लाइसेंस ले लिया गया है ।इसलिए पदाधिकारी आकर स्थल पर जांच करे और अविलंब निर्माण कार्य को रोका जाए ।ग्रामीणों ने निर्माण कार्य नहीं रोके जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज : रिहायशी और खेतीहर जमीन पर ईट भट्टा निर्माण से ग्रामीण नाराज़ ,प्रशासन से निर्माण कार्य रोकने की कर रहे हैं मांग

× How can I help you?