दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों से किया संवाद,कहा आपको हमेशा ये याद रखना है कि आप एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी ध्वजवाहक है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

पीएम मोदी ने वित्तीय धोखाधड़ी को लेकर जताई चिंता, कहा जिला स्तर पर चलाया जाना चाहिए जागरूकता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी’ हैदराबाद में उपस्थित IPS प्रोबेशनर्स के साथ संवाद किया।पीएम मोदी ने करीब 144 ट्रेनी आईपीएस से बात की और उनके अनुभव से अवगत हुए साथ ही उन्होने ट्रेनी अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए ।पीएम मोदी ने कहा फिटनेस पुलिस के लिए बहुत बड़ी ज़रूरत है। मुझे लगता है कि आप जैसे उत्साहित युवा पुलिस सुधारों को सिस्टम में आसानी से लागू कर सकते हैं ।

पीएम ने कहा वित्तीय धोखाधड़ी एक बड़ी चुनौती बन गई है। इसने अपराध को थानों, ज़िलों और राज्यों की सीमा से बाहर निकालकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चुनौती बना दिया है।उन्होंने कहा इससे निपटने के लिए सरकार कई कदम उठा रही हैं। इन मामलों में पुलिस को इनोवेशन करने होंगे साथ ही उन्होने जिला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही ।वहीं पीएम मोदी ने कहा पिछले 75 सालों में भारत ने एक बेहतर पुलिस सेवा का निर्माण किया है। पुलिस ट्रेनिंग से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में भी भारत ने सुधार किया है। 






उन्होंने कहा 25 साल बाद जब भारत अपनी आज़ादी के 100 साल मना रहा होगा, उस वक्त हमारी पुलिस सेवा कैसी होगी, कितनी सशक्त होगी वो आपके आज के कार्यों पर निर्भर करेगा। आपको वो बुनियाद बनानी है जिसमें 2047 के भव्य और अनुशासित भारत की इमारत का निर्माण होगा।पीएम मोदी ने कहा भूटान हो, नेपाल हो, मालदीव हो, मॉरीशस हो, हम सभी सिर्फ पड़ोसी ही नहीं हैं, बल्कि हमारी सोच और सामाजिक तानेबाने में भी बहुत समानता है।हम सभी सुख-दुख के साथी हैं।उन्होंने कहा जब भी कोई आपदा आती है, विपत्ति आती है, तो सबसे पहले हम ही एक दूसरे की मदद करते हैं ।बीते वर्षों में पुलिस फोर्स में बेटियों की भागीदारी को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया गया है।






पीएम ने कहा हमारी बेटियां पुलिस सेवा में efficiency और accountability के साथ विनम्रता, सहजता और संवेदनशीलता के मूल्यों को सशक्त करती हैं। वही पीएम ने कहा आपको हमेशा ये याद रखना है कि आप एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी ध्वजवाहक है।इसलिए, आपके हर एक्शन, आपकी हर गतिविधि में Nation First, Always First- राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना रिफ्लेक्ट होनी चाहिए ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों से किया संवाद,कहा आपको हमेशा ये याद रखना है कि आप एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी ध्वजवाहक है