भारत : कोरोना के 43 हजार से अधिक नए मरीज मिले, एक दिन में 38 हजार हुए ठीक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :देश में एक बार फिर लगातार दूसरे दिन 40 हजार से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले है ।मालूम हो की पिछले 24 घंटों में 43,509 नए मरीज मिले है । वही 38,465 लोग बीमारी से ठीक हुए है ।मालूम हो की सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4,03,840 है ।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की रिकवरी रेट 97.38% हो गई है।इलजरत मरीजों की संख्या कुल मामलों का 1.28 फीसदी है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर  2.52 फीसदी रह गई है।






आईसीएमआर द्वारा बताया गया की कल तक देशभर में कोविड के लिए कुल 46,26,29,773 सैंपल्स की जांच की गई है। 28 जुलाई को एक दिन में 17,28,795 सैंपल्स की जांच की गई।

केरल में लगातार दो दिनों से कोरोना के नए मामले 22 हजार के पार आ रहे हैं। यहां संक्रमण दर 11 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई है। केरल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को राज्य में संक्रमण के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हजार 457 हो गई।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






भारत : कोरोना के 43 हजार से अधिक नए मरीज मिले, एक दिन में 38 हजार हुए ठीक