एक्सक्लूसिव :नेपाल की झापा पुलिस ने किशनगंज, दिघलबैंक के रहने वाले एक व्यक्ति को 40 लाख रुपए नकदी के साथ किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विदेश /एजेंसी


नेपाल की झापा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है ।मालूम हो की पुलिस ने नेपाली रुपए के साथ बिहार के सीमावर्ती किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । न्यूज प्रतिदिन डेली के मुताबिक झापा ग्राम नगर पालिका वार्ड नं. क्षेत्र पुलिस कार्यालय कुमारखोद में तैनात टीम ने 46 वर्षीय गौरी मंडल को 40 लाख 37 हजार 670 नेपाली रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।






प्रतिदिन डेली के मुताबिक प्रवक्ता राकेश थापा ने कहा कि पुलिस निरीक्षकों की एक टीम बीते शनिवार को यह कारवाई की है।उन्होंने बताया कि जिला पुलिस कार्यालय, झापा से नकदी बरामद की और उसे आवश्यक कार्रवाई के लिए झापा लाया गया है ।बताया जाता है की गौरी मंडल भारत नेपाल सीमा से सटे बिहार के दिघलबैंक प्रखंड का रहने वाला है ।सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में उसने दिघलबैंक के किसी हार्डवेयर व्यवसाई का रुपया होने की बात कबूली है ।जिसे लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है की किसने और क्यों यह रुपया गौरी मंडल को दिया था ।पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की सभवना व्यक्त की जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




एक्सक्लूसिव :नेपाल की झापा पुलिस ने किशनगंज, दिघलबैंक के रहने वाले एक व्यक्ति को 40 लाख रुपए नकदी के साथ किया गिरफ्तार