बिहार :विधानसभा मॉनसून सत्र में विपक्ष का हंगामा,तेजस्वी यादव ने उठाया विधायकों की पिटाई का मामला , कहा विधायक की पिटाई होगी तो क्या मान सम्मान रह जाएगा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 
पटना /संवादाता 

बिहार विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्षी विधायकों द्वारा जम कर हंगामा किया गया।मालूम हो की दूसरे दिन प्रश्नकाल खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव ने 23 मार्च को विस परिसर में विधायकों की पिटाई का मुद्दा उठाना चाहा।जिसपर अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव को 2 मिनट बोलने का मौका दिया। तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि 23 मार्च को देश भर में लोगों ने देखा कि किस तरह से विधानसभा में विधायकों को पिटा गया।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, इस मामले में बड़े अधिकारियों को बचाया गया है, कल अगर कोई गोली मार दे तो सिपाही को निलंबित कर दिया जायेगा, विधायक की पिटाई होती है तो क्या मान सम्मान रह गया?

इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक खड़े हो गये और विरोध करने लगे।सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा विरोध किये जाने के बाद राजद व अन्य विपक्षी विधायक भी खड़े हो गये और हंगामा करने लगे। हंगामा करते देख विस अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव को बैठा दिया। अध्यक्ष द्वारा नियमो का हवाला देते हुए दोनों पक्ष के विधायकों को शांत कराया गया।  स्पीकर ने कहा कि पहले भी विस में हंगामा करने वाले विधायकों पर कार्रवाई की गई है।वहीं 23 मार्च को जिस तरह से सदस्य उद्वेलित थे उसके मद्देनजर कठोर निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा।  






वहीं सदन में बीजेपी बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सदन में कहा कि मेरे विस क्षेत्र में एक भी स्कूल में प्रबंध समिति नहीं गठित की गई है। जिसपर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने भी अपनी सहमति जताई और कहा कि हमारे यहां का हेडमास्टर कहता है कि प्रबंध समिति क्या होता है? हम नहीं जानते हैं। स्कूल का पेड़ कटवाकर हेडमास्टर बेंच दिया। हमने डायरेक्टर से शिकायत की तो उसने 10 हजार रू ले लिया। फिर हमने शिकायत की इसके बाद केस दर्ज हुआ।इस मामले पर कई सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि किसी विद्यालय में प्रबंध समिति का गठन नहीं किया जा रहा।

वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी सदस्य को अगर लगता है कि उनके यहां हाईस्कूलों में प्रबंध समिति का गठन नहीं किया गया तो इसकी जानकारी दें। एक महीने के अंदर सभी जगहों पर प्रबंध समिति का गठन होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि किस प्रधानाध्यापक ने गठित नहीं करने की हिमाकत की उसके बारे में जानकारी दीजिए,हम उस पर कार्रवाई करेंगे। वहीं विस अध्यक्ष ने आसन से नियमन दिया कि सरकार सभी सरकारी स्कूलों में एक महीना के अंदर प्रबंध समिति का गठन करवाए । वह सदन में हो रहे हंगामे के बाद सदन की कार्रवाई को 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :विधानसभा मॉनसून सत्र में विपक्ष का हंगामा,तेजस्वी यादव ने उठाया विधायकों की पिटाई का मामला , कहा विधायक की पिटाई होगी तो क्या मान सम्मान रह जाएगा