BiharNews :मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,तस्करों में एक मुखिया भी शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

नारकोटिक्स विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स टीम ने मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों में कैमूर जिले के अंकुली पंचायत का मुखिया भी शामिल है. एजेंसी ने इनके के पास से 280 ग्राम हीरोइन, 255ग्राम आलप्रजोलम, 9 किलो काला पत्थर, दो लग्जरी वाहन, एक देशी पिस्टल,12 जिंदा कारतूस और 4 लाख 75 हजार नकद रुपये बरामद किया गया है ।






पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है ।गिरफ्तार तस्कर ने बताया है की वह लंबे समय से इस धंधे को चला रहा था. सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इन तस्करो ने खुलासा किया है कि वे काला पत्थर और अल्प्राजोलम का मिश्रण कर मादक पदार्थ बनाते थे।तस्करो की गिरफ्तारी पटना से सटे नौबतपुर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है. एनसीबी की टीम ने बरामद पिस्टल को राजीव नगर थाना को सौप दिया है.पुलिस गिरफ्तार तस्करों से गहन पुछताछ करने में जुटी हुई है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




BiharNews :मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,तस्करों में एक मुखिया भी शामिल