BiharNews: AIMIM जिला अध्यक्ष कटिहार व अन्य सेकड़ों लोगों ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष जदयू के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

किशनगंज के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का समापन हुआ जहाँ सेकड़ों लोगों ने जदयू पार्टी की सदस्यता ली और पार्टी को धारधार बनाने की दिशा में अपनी सहमति जताई ।मौका था कार्यकर्ता सम्मेलन का इसी सभा में जनतादल (यू o) बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा , प्रदेश प्रवक्ता श्री निखिल मंडल व अरविंद निशाद जी ,प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वाश जी ,प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मास्टर मुजाहिद आलम की मौजूदगी में बहादुरगंज के समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद बहादुरगंज एहतेशाम अंजुम ने जदयू पार्टी का दामन थाम कर जदयू को मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाने की बात कही।

मंचासीन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेता






उन्होंने कहा कि जिला किशनगंज में प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कोचाधामन मास्टर मुजाहिद आलम व सूबे के मुखिया श्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास के कामों से प्रेरित होकर अंततः मैंने जदयू पार्टी की सदस्यता ली और पार्टी के दिशा निर्देश में सभी गाईडलाईन को मानते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगा जबकि बायसी पूर्णिया से शाहिद रेजा ,अमौर पूर्णिया से शाहबाज़ आलम उर्फ मंटु ,पूर्व AIMIM जिलाध्यक्ष कटिहार से मौलाना अफसर आलम ,किशनगंज पूर्व सैनिक अकरम नूरी ,बायसी पूर्णिया से मोO ज्याउल रहमान ,बायसी पूर्णिया से असदुल हक ,बायसी पूर्णिया से अहमद रेज़ा ,बायसी पूर्णिया से पप्पू व मोहम्मद इस्तियाक जदयू पार्टी में शामिल हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई