- तमाम चुनौतियों के बावजूद गांव में नियमित जांच व टीकाकरण सत्र का कर रही संचालन
- पात्र लाभुकों को कोविड टीकाकरण को करती हैं प्रेरित
किशनगंज /प्रतिनिधि
वर्तमान में कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण चल रहा है। चुनौतियों से भरे इस दौर में कुछ कर्मी जनसेवा व समर्पण की मिसाल बन कर सामने आये हैं। जहां एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों के आयोजन में ग्रामीण जीविका की दीदियों एवम् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया वहीं दूसरी तरफ शहरी क्षेत्र में आयोजित टीकाकरण शिविरों में आशा एवम् ए.एन.एम. खुद को स्वास्थ्य कर्मियों की प्रथम पंक्ति में रखकर सराहनीय कार्य कर रही हैं । स्वास्थ्य विभाग के कई स्वास्थ्य कर्मी ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना काल में अपने परिवार से ज्यादा प्राथमिकता जनता की सेवा को दी है। ऐसी ही स्वास्थ्यकर्मी में एक नाम 28 वर्षीय ए.एन.एम निशा कुमारी का है। निशा कुमारी टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बैगना में कार्यरत हैं | वर्तमान में वह टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आयोजित किए जा रहे टीकाकरण शिविरों के माध्यम से टीकाकरण करने का कार्य कर रही हैं । वह संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने, पीड़ित लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित करते हुए पूरे समुदाय को कोरोना से सुरक्षित करने की मुहिम में अब तक बेहद सफल साबित हुई हैं।
भ्रांतियों को दूर करते हुए लगाती हैं टीका :
टेढ़ागाछ प्रखंड किशनगंज से कुल 60 किलोमीटर दूर सुदूर क्षेत्र है| एएनएम निशा ने बताया उनका टीकाकरण स्थल ग्रामीण क्षेत्र में है जहां ज्यादातर लोग अशिक्षित व मजदूर तबके के हैं। ऐसे लोगों में टीकाकरण के प्रति बहुत तरह की सुनी-सुनाई भ्रांतियां फैली हैं जैसे कि टीका लगाने के बाद तबियत बिगड़ जाती है, आदि। एएनएम निशा ने बताया मैं टीका लगाने के साथ समय निकालकर ऐसे लोगों को उनके घर जाकर समझाती हूँ कि कोविड-19 टीका उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगाया जा रहा है। इसका कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होता है। पहले हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने खुद इसका टीका लगाया है और अभी हमलोग पूरी तरह स्वस्थ हैं | इसलिए आपलोगों को भी टीकाकरण अभियान में शामिल होना चाहिए।
ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 07 से 08 बजे तक लगाती हैं टीका :
एएनएम निशा ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का समय शाम पांच बजे तक ही है लेकिन ग्रामीण लोगों को समझा बुझा कर टीका लगाने में मुझे प्रायः देर हो जाती है। अगर मेरे पास टीका उपलब्ध रहता है तो मैं हमेशा यह कोशिश करती हूं कि इसे बहुत से लोगों को लगाकर खत्म किया जाए। इसके लिए टीकाकरण स्थल पर लोगों को टीका लगाने के बाद में नहीं आ रहे लोगों के घर जाकर उन्हें टीकाकरण के लिए जागरूक करती हूं। वृद्ध या दिव्यांगजन लोग जो टीका स्थल पर नहीं पहुंच सकते उन्हें उनके सुविधाजनक स्थल पर जाकर टीका लगाती हूं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से लोग मजदूर तबके के हैं जो खेत-खलिहान से अपने काम समाप्त कर शाम 07 से 08 बजे तक घर आते हैं। अगर मेरे पास टीका उपलब्ध रहता है तो मैं ऐसे लोगों की प्रतीक्षा करती हूं और उनके आने पर उन्हें टीका जरूर लगाती हूँ।
स्वास्थ्य अधिकारी व ग्रामीण भी निशा के प्रयास के हैं कायल :
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवेन्दर कुमार ने बताया ए एन एम् निशा द्वारा ग्रामीण आबादी के बीच टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया कार्य काफी सराहनीय है| उन्होंने टेढ़ागाछ के लगभग 2700 लोगों को टीका लगाने कार्य किया तथा प्रतिदिन कोविड जांच में हो या ट्रेसिंग कार्य में काफी सहयोग दिया | वह नियमित रूप से इन इलाकों में कोरोना जांच व टीकाकरण सत्र का संचालन कर रही हैं। उनके प्रयासों के कारण पंचायत संक्रमण की दूसरी लहर से ज्यादा प्रभावी नहीं हो सका। बाहर से आये कुछ प्रवासी इस दौरान संक्रमित मिले।
मुश्किल क्षेत्रों तक लोगों को सुरक्षित रखने के लिए टीका पहुंचा रहे स्वास्थ्य कर्मी :
सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने कहा जिले में ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहां पहुँचना आसान नहीं है। विशेष रूप से टेढ़ागाछ प्रखंड एक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है जहां के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के मौसम में पानी लग जाता है। वहां जाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को नावों का सहारा लेना पड़ता है। बहुत जगह नदी में पैदल ही जाना पड़ता है। स्वास्थ्य कर्मी द्वारा ऐसे जगहों में भी जाकर लोगों को टीका लगाया जा रहा है जिससे कि लोग कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। उन्होंने कहा कि कोविड का टीका लगाने से लोगों में संक्रमण से मृत्यु की सम्भावना कम हो जाती है और यह संभावित तीसरी लहर में भी संक्रमित होने से बचाने में सहायक है। इसलिए सभी लोगों को टीका जरूर लगाना चाहिए।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- छत्तरगाच्छ में भव्य शोभा यात्रा के साथ चार दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन का हुआ शुभारम्भकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड के छत्तरगाछ बाजार स्थित बाला जी मंदिर परिसर में चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन सोमवार से कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ। हरिनाम संकीर्तन को लेकर सैकड़ो कुमारी कन्याएं एवं महिलाओं ने कलश शोभा … Read more
- आज का पंचांग:मंगलवार, अप्रैल 22, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि नवमी :- 18:16:32 बजे तक नक्षत्र श्रवण -: 12:45:22 बजे तक करण तैतिल – 06:44:50 बजे तक, गर – 18:16:32 तक पक्ष :कृष्ण योग शुभ :- 21:12:40 बजे तक वार मंगलवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ … Read more
- शिक्षक के खाते से साइबर ठगो ने 1 लाख 95 हजार रुपए निकाले,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि देश में साइबर ठग बड़े पैमाने पर सक्रिय है। सरकार द्वारा ठगी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।बावजूद इसके साइबर ठग लोगों को शिकार बना लेते है ।ताजा मामला किशनगंज शहर का … Read more
- किशनगंज: मिट्ठी के ढेर में दबकर युवती की मौत,परिजनों में पसरा मातमकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के ताराबारी गांव में मिट्टी के अंदर दबने से एक युवती की मौत हो गई है। घटना से इलाके में कोहराम मच गया है। गौरतलब हो कि बूढ़ी कनकई नदी के मरिया धार में काली मिट्टी … Read more
- KishanganjNews:ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहरामटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलवारी गांव के नजदीक फतेहपुर जाने वाली सड़क पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। … Read more
- किशनगंज : दो दिवसीय प्रज्ञा सह संस्कार महोत्सव का हुआ आयोजन,भक्तिमय हुआ माहौलकिशनगंज /प्रतिनिधि बिशनपुर बैसा कोचाधामन किशनगंज की पावन धरती पर दो दिवसीय प्रज्ञा सह संस्कार महोत्सव दिव्य वातावरण मेंवीरेश यादव एवं सुलेखादेवी की देखरेख में हरिश्चंद्र जी की टोली द्वारा संपन्न कराया गया। प्रज्ञा संगीत एवं युग संगीत … Read more
- आज का पंचांग:सोमवार, अप्रैल 21, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि अष्टमी – 19:02:03 बजे तक नक्षत्र उत्तराषाढ़ा – 12:38:14 बजे तक करण बालव – 07:08:16 बजे तक, कौलव – 19:02:03 तक पक्ष :कृष्ण योग साघ्य :- 22:59:26 बजे तक वार :सोमवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ … Read more
- पुलिस ने 131.4 ली० विदेशी शराब किया बरामद,एक तस्कर गिरफ्तारप्रतिनिधि /किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम मेंकोचाधामन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक कार से 131.4 लीटर … Read more
- अग्निशमन सप्ताह के अंतिम दिन कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजनकिशनगंज/प्रतिनिधि अग्निशमन विभाग के द्वारा पिछले एक सप्ताह स मनाए जा रहे अग्निशमन सप्ताह का समापन रविवार को पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हो गया।अंतिम दिन रविवार को शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता … Read more
- किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ होने वाले विरोध को लेकर सुरक्षा का किया गया था पुख्ता इंतजामवक्फ संशोधन कानून के विरोध में हों रही सभा को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा किशनगंज/प्रतिनिधि वक्फ संशोधन कानून के विरोध में लहरा चौक में आयोजित होने वाली सभा को लेकर रविवार को जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा … Read more
- चेन पुलिंग के आरोप में एक यात्री को हिरासत में लिया गयाकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम को एक एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग के आरोप में ट्रेन में स्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ ने एक यात्री को हिरासत में ले लिया।ट्रेन में चल रहे स्कॉर्ट पार्टी ने … Read more
- पुलिस अभिरक्षा से आरोपी फरार,पुलिस अधीक्षक ने एक दर्जन पुलिस कर्मियों को किया निलंबितबाइक चोरी मामले में गिरफ्तार हुआ था फरार आरोपी किशनगंज/ प्रतिनिधि किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना से बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के मामले में एसपी सागर कुमार ने त्वरित कार्रवाई की … Read more
- बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का किया गया पुतला दहनसंवाददाता/किशनगंज पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में किशनगंज शहर के गांधी चौक पर ममता बनर्जी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने एकजुटता के साथ अपनी आवाज … Read more
- वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ किशनगंज में विरोध प्रदर्शन का हुआ आयोजनकानून वापस नहीं हुआ तो आंदोलन तेज करने की दी गई चेतावनी संवाददाता /किशनगंज रविवार को किशनगंज के लहरा चौक मैदान में “वक्फ प्रोटेक्शन मूवमेंट” के नेतृत्व में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के विरोध में एक विशाल जनसभा … Read more
- ठाकुरगंज के कलिका डांगा में कलश शोभा यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन समारोह का हुआ शुभारम्भकिशनगंज/ठाकुरगंज /राज कुमार प्रखण्ड के बेसर बाटी पंचायत स्थित वार्ड न. 10 कलिका डांगा गॉव में अखंड हरी नाम संकीर्तन को लेकर रविवार को 251 महिओं सहित सैकड़ो श्रदालु भक्तों द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा … Read more
- किशनगंज :जिले के सातों प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजनरविवार को किशनगंज जिला के सातों प्रखंड के 20 ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. सदर प्रखंड के महीनगाँव, दौला, बहादुरगंज प्रखंड के चंदवार, मोहम्मदनगर दिघलबैंक के सतकौआ, टेढ़ागाछ के बैगना, चिलहनिया, कोचाधामन प्रखंड के … Read more
- बाबाजी कुटिया में आज से रामायण पाठ व कल से शुरू होगा महाअष्टयामबाबाजी कुटिया बजरंगबली मंदिर को दिया गया है भव्य रूप जिले के प्रसिद्ध दर्जनों किर्तन मंडली लेगें भाग, शहर हुआ भक्ति में अररिया/अरुण कुमार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के स्वर्ग स्थल व पनार नदी … Read more
- किशनगंज :चेस क्रॉप्स शतरंज में अयांश, विवान, अनाया और आरब बने चैंपियन,लोगो ने दी बधाईकिशनगंज /प्रतिनिधि जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा रविवार को गट्टानी कॉम्प्लेक्स, तेघड़िया में एकदिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अकादमी के प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें विभिन्न वर्गों … Read more
- अररिया:जिले के 36 पंचायतों में हुआ महिला संवाद का हुआ आयोजनअररिया /बिपुल विश्वास महिला संवाद के दूसरे दिन शनिवार को जिले के सभी 9 प्रखंडों को मिलाकर कुल 36 पंचायतों में महिला संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह संवाद कार्यक्रम दो पालियों में संपन्न कराई गई। जिसमें ग्रामीण महिलाओं … Read more
- KishanganjNews: जेडीयू को लगा बड़ा झटका, जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने पार्टी से दिया इस्तीफासमर्थकों ने सीएम नीतीश कुमार मुर्दाबाद का लगाया नारा किशनगंज/राजेश दुबे सीमांचल में जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि किशनगंज के जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के … Read more
- महिला के गले से सोने का चैन छीनकर बदमाश हुए फरार,जांच में जुटी पुलिससंवाददाता /किशनगंज शहर के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के पास शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का चैन छीन लिया। पीड़ित महिला, जहानारा बेगम, जो पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं, अपने पति मोहम्मद मुख्तार … Read more
- शादी का प्रलोभन देकर युवक ने युवती से किया दुष्कर्म,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि युवक के द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। युवती के बयान पर शुक्रवार की शाम को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी युवक रिश्ते में … Read more
- दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराममो मुर्तुजा /ठाकुरगंज शनिवार को अररिया – गलगलिया एन एच 327 इ पर बालेश्वर फॉर्म के समीप देशी रसोई के सामने अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की दर्दनाक मौत मौके पर ही … Read more