किशनगंज :विशेष सर्वेक्षण कार्य में ग्रामीण ले रहे है दिलचस्पी,दो राजस्व ग्राम में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

जिले में बिहार विशेष जमीन सर्वेक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है ।मालूम हो कि सोमवार को बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यालय, पंचायत सरकार भवन मौधो (कोचाधामन-03), के अंतर्गत लगातार दो राजस्व ग्राम- *रानी* (थाना संख्या – 270) और *शाहपुर* (थाना संख्या- 412) में वंशावली सत्यापन हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ASO राजीव कुमार ने बताया की सर्वेक्षण के कार्य में रैयतों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है ।

उन्होंने कहा की मुखिया , सरपंच , वार्ड सदस्य एवं रैयतों ने ग्राम सभा भाग लिया।वहीं ग्राम सभा में रैयतों का बिहार विशेष सर्वेक्षण की ओर काफी रुझान दिखाई दिया। ग्रामसभा में रैयतों ने वंशावली सत्यापन हेतु सहमति दी और उपस्थित रैयत काफी संतुष्ट हुए। सभी रैयतों ने ऐसी ग्रामसभा आगे भी करवाने की इच्छा जाहिर की। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :विशेष सर्वेक्षण कार्य में ग्रामीण ले रहे है दिलचस्पी,दो राजस्व ग्राम में ग्राम सभा का हुआ आयोजन