Bihar Flood :किशनगंज के टेढ़ागाछ में बारिश के बाद कटाव का मंडराया खतरा ,ग्रामीण भयभीत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से टेढ़ागाछ प्रखंड होकर बहने वाली कनकई, गोरिया,व रेतुआ नदीं का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में कटाव का खतरा मंडरा रहा है। बताते चलें कि भोरहा पचायत के फुलबड़िया,आशा,झुनकी मुसहरा पंचायत के धापरटोला,हाथीलद्दा,धवेली के लोधाबाड़ी,दर्जनटोला,हवाकोल पंचायत के हवाकोल गाँव एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय,खजुरबाड़ी,गढ़ीटोला,वही चिल्हनियॉ पंचायत के बभनगॉवा,चिल्हनिया ,सुहिया गॉव,कोठीटोला, आदिवासी टोला देवरी आदि गांवों में नदी का कटाव जारी है।कटाव की वजह से लोग भयभीत हैं।






तटीय इलाकों के ग्रामीणों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि जल्द कटाव रोधी कार्य कराने की मांग की है, जिससे दर्जनों परिवार को नदी की गर्भ में जाने से बचाया जा सके। बताते चलें हवाकोल गाँव के नजदीक रेतुआ नदीं का कटाव तेजी से हो रहा है। हवाकोल के ग्रामीण कमल कुमार मंडल, कृष्ण प्रसाद मंडल, सुधीर गिरी, मनोज मंडल, अनिरुद्ध गिरी, महेंद्र प्रसाद मंडल आदि लोगों ने जिला प्रशासन जल्द कटाव रोधी कार्य कराने की मांग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




Bihar Flood :किशनगंज के टेढ़ागाछ में बारिश के बाद कटाव का मंडराया खतरा ,ग्रामीण भयभीत