किशनगंज :टेढ़ागाछ थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढागाछ थाना परिसर में बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी ग्रामीण उपस्थित हुए बैठक मे मुख्य रूप से अंचल आधिकारी अजय चौधार थाना अध्यक्ष तरून कुमार तरूनेण,प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज जावेद उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने की अपील किया।उन्होंने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले को पुलिस सख्ती से निपटेगी।बकरीद पर्व को लेकर जगह जगह बल तैनात रहेंगे।वही सीओ अजय कुमार चौधरी ने कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि सामाज मे सामाजिक संरचना का माहौल बनाते हुए आपसी सौहार्द के साथ अपने धर्म और भावनाओं का ध्यान में रखते हुए पर्व मनाए।






उन्होंने बकरीद पर्व की शुभकानाएं देते हुए कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी का ध्यान में रखते हुए पर्व मनाए,किसी तरह का अफवाह पर ध्यान न दे। अगर कोई अप्रिय घटना होती हो तो इसकी सूचना प्रसासन को दे। गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखे। मौके पर धबेली मुखिया निजामुद्दीन,मुखिया सतनारायण साह मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली जगदीश प्रसाद साह सरपंच खलील अहमद,पूर्व सरपंच कुद्दुस आलम,सरपंच इब्राहिम आलम, सीताराम पासवान,बाबर परवाना अबू बकर,उप मुखिया संतोष यादव,खगेश प्रसाद सिंह,ताहिर आलम,इस्माइल आजाद, सरपंच सुंदर शर्मा, नूर आलम सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :टेढ़ागाछ थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित