किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलज़ारी कुमार पंडित को दी गई भावभीनी विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित का विदाई समारोह प्रखंड कार्यालय टेढ़ागाछ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी अजय कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश, प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज जावेद व अंचल एवं प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे। बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित के अच्छे कार्यों का सबों ने सराहना किया। इस मौके पर अंचलाधिकारी अजय कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश ने गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया, और उनके अच्छे भविष्य की मंगल कामना की तथा उन्हें एक कर्त्तव्यनिष्ठ व्यक्ति बताया।






प्रखंड विकास पदाधिकारी के इस चार वर्ष के कार्यकाल को सभी ने खूब सराहा। खुले में शौच मुक्त अभियान विगत लोकसभा निर्वाचन, विधानसभा निर्वाचन में बढ़-चढ़कर कार्य किया। बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने बताया कि सभी जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का उन्हें खूब सहयोग प्राप्त हुआ तथा अधिनस्थ सहकर्मियों, जनप्रतिनिधियों व समाज के बुद्धिजीवी जनता का भी भरपूर सहयोग मिला। जिसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। टेढ़ागाछ प्रेस मीडिया द्वारा भी मुझे सम्मान दिया गया, मैं उनका भी आभारी हूं। जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा जनकल्याण करने का अवसर प्राप्त हुआ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलज़ारी कुमार पंडित को दी गई भावभीनी विदाई