किशनगंज: अगलगी की घटना में गृहस्वामी और पुत्र झुलसे,चार घर जलकर स्वाहा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली थानाक्षेत्र के पबना गांव की घटना, अग्निशमन दस्ता ने बुझाई आग,मौके पर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद

किशनगंज /रणविजय

आज रात्रि करीब साढ़े आठ बजे पौआखाली थानाक्षेत्र के पबना गांव में मो इलियास के मकान में अचानक आग लगने से घर में मौजूद गृहस्वामी मो इलियास और उनका छोटा पुत्र आग की चपेट में आकर झुलस गया है।इस अगलगी की घटना में दो परिवार का कुल चार घर को आग से काफी नुकसान पहुँचा है।आग लगने की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने अग्निशमन दस्ता को इसकी सूचना देकर फौरन दलबल के साथ पबना गांव पहुंचे।उसके कुछ ही देर बाद अग्निशमन दस्ता वाहन भी वहां पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया और समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया।






अग्निशमन दस्ता वाहन के समय से मौके पर पहुँचने के कारण कई अन्य घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है।बताया जाता है कि इस घटना में मो इलियास और उनके पिता फजलुररहमान का दो दो मकान यानि कुल चार मकान जलकर राख हो गया है। घटना में नकद राशि के अलावे घर में रखे अनाज,फर्नीचर सहित अन्य कई कीमती वस्तुएं जलकर राख हो गया है।उधर आग लगने का स्पष्ट कारण क्या है इसका पता नही चल सका है।

जब आग लगी थी तब मो इलियास आग बुझाने के क्रम में झुलस गया और उसी दौरान घर में मौजूद उनका एक छोटा पुत्र भी आग के चपेट में आकर झुलस गया है जिनका ईलाज तत्काल स्थानीय प्राइवेट क्लीनिक में कराया गया है जो अब सुरक्षित है। उधर आग से हुए नुकसान को लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ़ लल्लू,पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू कुमार गणेश, पूर्व ज़िप प्रतिनिधि धनपति सिंह आदि ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए गहरा दुःख प्रकट किया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज: अगलगी की घटना में गृहस्वामी और पुत्र झुलसे,चार घर जलकर स्वाहा