किशनगंज :बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल डीजल के कीमतों में बेतहाशा हुई बढ़ोतरी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ब्लॉक स्तर पर करेगा आंदोलन, बनाई गई रणनीति

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

दैनिक उपयोग के सामानों के दाम में बेतहाशा वृद्धि एवं पेट्रोल डीजल के बढ़ते मूल्य के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन करेगा । किशनगंज जिला परिषद अध्यक्ष आवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी हाजी अब्दुस सुब्हान सह पूर्व मंत्री सह विधायक, बायसी ने कहा कि तेल सहित अन्य सामानों के दाम में बढ़ोतरी से घर का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है ।






इसलिए नेता प्रतिपक्ष के आव्हान पर दो दिवसीय आंदोलन का निर्णय राज्य भर में लिया गया है ।श्री सुब्हान ने कहा पेट्रोल की कीमत 106 रुपए पहुंच गई है जो की अनर्थ है ।इसलिए 18 जुलाई को प्रखंड स्तर पर एवं 19 जुलाई को जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा ।वहीं इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी भी आरजेडी के साथ शामिल रहेगी ।पत्रकार वार्ता में आरजेडी के वरिष्ठ नेता शहीद आलम ,जिला अध्यक्ष सरवर आलम सहित अन्य आरजेडी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल डीजल के कीमतों में बेतहाशा हुई बढ़ोतरी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ब्लॉक स्तर पर करेगा आंदोलन, बनाई गई रणनीति